Science, asked by bharathiuy7581, 11 months ago

एक रबर बैण्ड के एक सिरे को दीवार पर लगी कील से बाँधकर तानते हैं। अब दूसरे हाथ से रबर बैण्ड को मध्य से खींचकर छोड़ने पर क्या ध्वनि उत्पन्न होती है?

Answers

Answered by shishir303
1

अगर रबर बैण्ड के एक सिरे को दीवार पर लगी कील से बाँधकर तानते हैं और दूसरे हाथ से रबर बैण्ड को मध्य से खींचकर छोड़ते हैं तो इस क्रिया में ध्वनि उत्पन्न होती है।

इसका कारण ये है कि जब हम रबर बैंड को खींचते हैं तो उसे छोड़ते हैं तो उसमें गति उतपन्न होती और उस गति कारण एक कंपन होता है और उस कंपन के कारण उसमें ध्वनि उत्पन्न होती है।

ध्वनि के सिद्धांत के अनुसार किसी गति वस्तु में गति के कारण होने वाले कंपन के कारण ही ध्वनि उत्पन्न होती है।

Similar questions