Science, asked by aryansingh2010, 10 months ago

निम्न सूचीबद्ध क्रियाकलापों को ध्यान से देखिए। अपनी कार्य शब्द की व्याख्या के आधार पर तर्क दीजिए कि इनमें कार्य हो रहा है अथवा नहीं। • सूमा एक तालाब में तैर रही है। • एक गधे ने अपनी पीठ पर बोझा उठा रखा है।• एक पवन चक्की (विंड मिल) कुएँ से पानी उठा रही है। • एक हरे पौधे में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया हो रही है। • एक इंजन ट्रेन को खींच रहा है। • अनाज के दाने सूर्य की धूप में सूख रहे हैं।• एक पाल-नाव पवन ऊर्जा के कारण गतिशील है।

Answers

Answered by nikitasingh79
13

उत्तर :  

(a) सूमा एक तालाब में तैर रही है :

सूमा किसी विशेष दिशा में बल लगाकर तैरते हुए आगे बढ़ रही है और बल की दिशा में विस्थापित हो रही है इसलिए कार्य हो रहा है।

 

(b) एक गधे ने अपनी पीठ पर बोझा उठा रखा है :

इस अवस्था में दिशा परिवर्तन नहीं हो रहा है और विस्थापन शून्य है इसलिए कार्य नहीं हो रहा

 

(c) एक पवन चक्की (विंड मिल) कुएँ से पानी उठा रही है :

पवन चक्की कुएं के पानी को अपने स्थान से बल लगाकर विस्थापित कर रही है इसलिए काम हो रहा है।

(d) एक हरे पौधे में प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया हो रही है :

इस अवस्था में काम नहीं हो रहा है क्योंकि विस्थापन शून्य है।

(e) एक ईंजन ट्रेन को खींच रहा है :

इंजन बल की दिशा में ट्रेन को विस्थापित कर रहा है इसलिए कार्य हो रहा है।

(f) अनाज के दाने सूर्य की धूप में सूख रहे हैं :

अनाज के दाने सूर्य की धूप में सूख रहे हैं और इसमें विस्थापन शून्य हैं तथा कार्य नहीं हो रहा है।

 

(g) एक पाल नाव पवन उर्जा के कारण गतिशील है :

पवन के कारण नाव उसी दिशा में विस्थापित हो रही है जिस दिशा में हवा उसे धकेल रही है। इसलिए कार्य हो रहा है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by damorlilesh29
0

Explanation:

ek battery ek battery bulb jalate hai is per kram mein hona hai hone wale urja parivartan ka varnan kijiye

Similar questions