निम्न विषयों पर 400 शब्दों में निबंध लिखिए
परिवर्तन प्रकृति का नियम है, जो परिस्थिति के अनुसार अपने को ढालकर समय के साथ कदम से कदम मिला कर चलता है वही सफल होता है |
Answers
गीता में भगवान् श्री कृष्ण जी ने कहा था की परिवर्तन संसार का नियम है . और मुझे ऐसा लगता है की ये बात बिलकुल ही सही है जो हम लोग हमेशा ही देखते हैं और सुनते है. आज हम जिस समाज में रहते हैं . अगर उसी के बात करें तो हम सब देखेंगे की हम लोग क्या थे और अब क्या है और आगे पता नहीं क्या होंगे. ऐसा नहीं लगता है आपको ! मुझे तो लगता है . और मै सोचता भी हूँ , पता नहीं क्या होगा ? हमारे परिवार का हमारे समाज का , हमारे देश का . क्यूँ जिस तरह से हमारा परिवर्तन हो रहा है . उससे तो यही लगता है . की हम पिछले युग से भी बहुत ही तेज चल रहे हैं.
जो किसी और युग में नहीं हुआ होगा . वो अब हमारे इस युग में हो रहा है . जहा तक मुझे याद है और जहा से मुझे याद है . आज मै अपने जिन्दगी का ३ दशक देख चूका हूँ. तो इतना तो मुझे भी पता चल गया है . की समाज पहले कहा था और आगे कहा जायेगा ….और अभी क्या है.
जितने बदलाव हमारे रिश्ते में आये है. मतलब जो परिवर्तन हमारे रिस्ते में हुए हैं ..शायद ही कोई क्षेत्र हो जहा हुआ होगा.
क्यूँ आप खुद सोच्येगा .क्यूँ की आज का जो सोचते हो दायरा इतना सिमट चूका है की इंसान ने कभी सोचा भी नहीं होगा की हम लोगों की सोच इतना बदल और सिमट जायेगा . नहीं कभी नहीं. क्यूँ वो आशा के विपरीत हो रहा है . उसका क्या कारण हो सकता है . वो कैसे बदल सकते है . उसको सुधर कैसे सकते हैं. सब कुछ जवाब हमारे पास है. लेकिन हम खुद कुछ न करना चाहते है और न ही कुछ करना चाहते हैं. तो फिर कैसे संभव है …कभी कोई सोचा है क्या. ….नहीं कभी नहीं …..आज के रिश्ते कब बनते हैं…और कब टूट जाते है. ये ना बनाने वाले जानते हैं. ना ही तोड़ने वाले जानते हैं. अभी तो हम कुछ कहना नहीं चाहते हैं….लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी है…..वो हम आगे आपके साथ बाटना चाहेंगे….तब तक के लिए प्रणाम !
हमारे देश में तो ऐसा समय आ गया ही की रिस्ते सिर्फ और सिर्फ पैसे से बनते है … और चलते हैं…..और शायद पैसे के कारन ही टूटते हैं. ऐसा मई क्यूँ कह रहा हूँ की मैंने जो अपने इस जिन्दगी में देखा है ..पाया है ….बस मई उसी के आधार पर आको बता रहा हूँ…और शायद आप में से भी कई लोग इस बात से सहमत होंगे…क्यूँ अभी हर जगह पैसा और पैसे का बोलबाला है ….पैसे के आगे सारे रिस्ते नाते ख़तम हो जाते हैं….और पैसे के आगे रिश्ते बन जाते हाँ…..सिर्फ माँ का प्यार को छोड़ कर ….क्यूँ माँ की ममता और प्यार न कभी ख़रीदा जा सकता है न बेचा जा सकता है..
दोस्तों मैंने इस जिन्दगी में बहुत से ऐसे पल देखे हैं …जिन्हें सोच कर मुझे भी तरस आता है …इस समाज और समाज में रहने वाले लोगों पर….. क्यूँ यहाँ के लोग ऐसे अपने विचार बदलते है. जैसे की वो अपने जिन्दगी की साँसे लेते है. जितने वार वो साँसे लेते हैं उनके मन में विचार भी उसे के अनुसार बदलते है….क्या ऐसे सही है…और क्या बताऊँ ….लोग तो ऐसे भी हैं हमारे आस पास जो जिन्हें देख कर पता नहीं क्या सोचूं ….समझ में नहीं आता है…जितने जयादा पैसे वाले लोग उतनी उनकी बनाबटी रिश्ते….ये मै ये देखा है…….ये मेरी सोच नहीं …बल्कि देखा हुआ नजारा है……
चलिए मै तो यही कहना छह रहा था ….दोस्तों सबकुछ बदलना चाहिए ….लेकिन हो इस भारतवर्ष की संस्कृति है.. सभ्यता है ….उसके साथ खिलवार और असभ्य का प्रचालन नहीं होना चैहिये….हमारा कैसा परिवार होना चाहिए…कैसा समाज होना चाहिए….ये हमें सिखने की जरुरत नहीं …..क्यूँ ये सभी हमें संस्कार के रूप में पहले से चले आ रहे हैं.
एक पिता , एक संतान . एक माता और एक पुत्री, पत्नी बहन का क्या महता है हमारे जीवन में …ये शायद किस्सी और सभ्यत में शायद ही मिल पाए….क्यूँ जिस देश में हम लोग पैदा हुए है….वो मुझे विरासत में मिली है…ऐसे हमें बेकार में बर्बाद नहीं करना चाहिए….
हमें एक जूट होकर अपने परिवार , समाज और देश को एक सच्चे रिश्ते में बांच कर रखने की जरुरत है….इस लिए हम सब को मिल जुलकर रहना चाहिए…तभी हम और हमारा देश आगे बढ़ सकता है…
‘उपवास की राजनीति पर क्या हैं आपके विचार लिखें ब्लॉग
‘उपवास’ की राजनीति पर क्या हैं आपके विचार, लिखें ब्लॉग
किसान आंदोलन पर क्या सोचते हैं आप ब्लॉग में लिखें अपने विचार
किसान आंदोलन पर क्या सोचते हैं आप, ब्लॉग में लिखें अपने विचार
आईपीएल 2020 पर क्या हैं आपके विचार लिखें ब्लॉग लोगों तक पहुंचाएं
आईपीएल 2020 पर क्या हैं आपके विचार लिखें ब्लॉग, लोगों तक पहुंचाएं अपनी आवाज
अभिनेता सुशांत की मौत के पीछे की क्या कहानी है और कौन जिम्मेदार है
अभिनेता सुशांत की मौत के पीछे की क्या कहानी है और कौन जिम्मेदार है, इस बारे में क्या हैं आपके विचार लिखें ब्लॉग
मोदी सरकार के 4 साल पूरे इसपर क्या हैं आपके विचार लिखें ब्लॉग
मोदी सरकार के 4 साल पूरे, इसपर क्या हैं आपके विचार लिखें ब्लॉग
पीएम की चीन यात्रा पर क्या है आपके विचार लिखें ब्लॉग
पीएम की चीन यात्रा पर क्या है आपके विचार, लिखें ब्लॉग
राहुल गांधी के संविधान बचाओ अभियान पर क्या हैं आपके विचार लिखें ब्लॉग
राहुल गांधी के 'संविधान बचाओ' अभियान पर क्या हैं आपके विचार, लिखें ब्लॉग