Hindi, asked by huzaifarizvi001, 26 days ago

निम्नलिखित अंश को ध्यान से पढ़कर उसके ही रूपांतरित अंश को देखिए- सुधीर आठवीं कक्षा में पढ़ता है। सुधीर पढ़ने में बहुत अच्छा है। सभी अध्यापक सुधीर को प्यार करते हैं। सुधीर हमेशा कक्षा में प्रथम स्थान पाता है। रूपांतरित अंश सुधीर आठवीं कक्षा में पढ़ता है। वह पढ़ने में बहुत अच्छा है। सभी अध्यापक उसको प्यार करते हैं। वह हमेशा कक्षा में प्रथम स्थान पाता है। पहले खंड में संज्ञा शब्द सुधीर का बार-बार प्रयोग हुआ है जो बड़ा अटपटा लगता है। इन्हीं वाक्यों को रूपांतरित करके लिखा गया है जिसमें सुधीर शब्द का प्रयोग पहले वाक्य में किया गया है। अन्य स्थलों पर 'सुधीर' संज्ञा के स्थान पर 'वह', 'उसको' और 'वह' का प्रयोग हुआ है जो रंगीन शब्दों में छपे हैं। इस परिवर्तन से वाक्यों का अटपटापन दूर हो गया और वे पढ़ने में अच्छे लगने लगे। संज्ञा की पुनरुक्ति को रोकने के लिए उसके स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें सर्वनाम कहते हैं। जैसे- वह, उसे, मैं, मेरा, तुम, तुमसे आदि। ने है। दम नाना​

Answers

Answered by vvd216
0

Answer:

He

Explanation:

He is the right answer

Similar questions