निम्नलिखित आकृति में दिए गए शब्दों का विच्छेद कीजिए और संधि का भेद लिखिए :
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d76/ba67f759ab9df6e7fc1e90f7ae1f6140.jpg)
Answers
दिग्गज = दिक्+गज ------- व्यंजन संधि
सप्ताह = सप्त +अह------------स्वर संधि
निश्चल = नि:+चल--------------विसर्ग संधि
भानूदय = भानु +उदय-----------स्वर संधि
निस्संदेह = नि:+ संदेह-------------विसर्ग संधि
सूर्यास्त = सूर्य + अस्त------------ स्वर संधि
निम्नलिखित आकृति में दिए गए शब्दों का विच्छेद और संधि का भेद इस प्रकार है:
संधि विच्छेद जब दो शब्द मिलते हैं तो पहले शब्द की अंतिम ध्वनि और दूसरे शब्द की पहली ध्वनि आपस में मिलकर जो परिवर्तन लाती हैं उसे संधि कहते हैं। दूसरे शब्दों में संधि किए गए शब्दों को अलग-अलग करके पहले की तरह करना ही संधि विच्छेद कहलाता है।
- दिग्गज = दिक्+गज
दिग्गज में व्यंजन संधि होती है|
- सप्ताह = सप्त +अह
सप्ताह में यण स्वर संधि होती है|
- निश्चल = नि:+चल
निश्चल में विसर्ग संधि होती है|
- भानूदय = भानु +उदय
भानूदय में दीर्घ स्वर संधि होती है|
- निस्संदेह = नि:+ संदेह
निस्संदेह में विसर्ग संधि होती है|
- सूर्यास्त = सूर्य + अस्त
सूर्यास्त में यण स्वर संधि होती है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10503723
(vi) संधि विच्छेद
भविष्य , दन्तोष्ठ ।।