Hindi, asked by GoldenBoy79, 7 months ago

निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दें:- साहस की ज़िंदगी सबसे बड़ी ज़िंदगी होती है ।ऐसी ज़िंदगी की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह बिल्कुल निडर बिल्कुल बेख़ौफ़ होती है ।साहसी मनुष्य की पहली पहचान है कि वह इस बात की चिंता नहीं करता कि तमाशा देखने वाले लोग उसके बारे में क्या सोच रहे हैं।जनमत की उपेक्षा करके जीने वाला आदमी दुनिया की असली ताकत होता है और मनुष्यता को प्रकाश भी उसी आदमी से मिलता है। अड़ोस -पड़ोस को देख कर चलना यह साधारण जीव का काम है ।क्राँंति करने वाले लोग अपने उद्देश्य की तुलना न तो पड़ोसी के उद्देश्य से करते हैं और न ही अपनी चाल को ही पड़ोसी की चाल देखकर मद्धिम बनाते हैं।
प्रश्न 16 :- कैसी ज़िंदगी सबसे बढ़िया होती है? *
(क) साहस की
(ख) डर की
(ग) मौज की
(घ) निश्चिंतता की।
प्रश्न 17 :- साहसपूर्ण ज़िंदगी की पहचान यह है कि वह बिल्कुल …………… *
(क) बेकार होती है।
(ख) बेख़ौफ़ होती है।
(ग) मजबूर होती है।
(घ) आरामदायक होती है।
प्रश्न 18 :- साहसी मनुष्य किस की चिंता नहीं करता? *
(क) तमाशा देखने वालों की।
(ख) ज़िंदगी की।
(ग) मुसीबत की।
(घ) इनमें से कोई नहीं।
प्रश्न 19 :- अड़ोस-पड़ोस को देख कर चलना------------- का काम है। *
(क) चालाक आदमी
(ख) साधारण जीव
(ग) विशेष जीव
(घ) सभी विकल्प सही हैं।
प्रश्न 20 :- क्राँंति करने वाले लोग अपने उद्देश्य की तुलना...............के उद्देश्य से नहीं करते हैं। *
(क) पड़ोसी
(ख) तमाशा देखने वाले
(ग) कायर
(घ) इनमें से कोई नहीं।​

Answers

Answered by meghaverma14
1

Answer:

उत्तर 16) (क) साहस की ।

उत्तर 17) (ख) बेख़ौफ़ होती है।

उत्तर 18) (क) तमाशा देखने वालो की ।

उत्तर 19) (ख) साधारण जीव ।

उत्तर 20) (क) पड़ोसी ।

I hope it's helpful.....

Similar questions