निम्नलिखित अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए.
(क) जिसका कोई आश्रय न हो
(ख) जो हार चुका हो
(ग) जो दीनों पर दया करता हो
(घ) जो पूरे भारत का हो
(ङ) धर्म के आधार पर भेदभाव करने की भावना
Answers
निम्नलिखित अनेक शब्दों के लिए एक शब्द इस प्रकार होगा...
(क) जिसका कोई आश्रय न हो
➲ निराश्रय
(ख) जो हार चुका हो
➲ पराजित
(ग) जो दीनों पर दया करता हो
➲ दीनदयाल
(घ) जो पूरे भारत का हो
➲ भारतीय
(ङ) धर्म के आधार पर भेदभाव करने की भावना
➲ साम्प्रदायिकता
✎... अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो एक शब्द में ही एक पूरे वाक्य या कई शब्दों के समूह के अर्थ को समेट लिया जाता है। जैसे...
जो बेहद ज्ञान हो ➲ विद्वान
जो कम कम ज्ञानी हो ➲ अल्पज्ञानी
कुछ जानने की इच्छा ➲ जिज्ञासा
किसी गहरे रहस्य को जानने वाला ➲ मर्मज्ञ
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
ज्ञान में वृद्धि करने वाला के लिये एक शब्द।
https://brainly.in/question/22013501
अनेक शब्द के लिए एक शब्द
२) पूजा पाठ करने वाला
३) इस लोक से सम्बन्ध
४) जंगल की आग
५)मेधा संपन्न व्यक्ति
https://brainly.in/question/15033204
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○