) निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए:-
सच हम नहीं, सच तुम नहीं, सच है महज संघर्ष ही।
संघर्ष से हटकर जिए तो क्या जिए हम या कि तुम।
जो नत हुआ, वह मृत हुआ, जो व्रत से झटकर कुसुम।।
जो लक्ष्य भूल सका नहीं, जो हार देख झुका नहीं।
जिसने प्रणय प्राथेय माना, जीत उसकी ही रही।
सच हम नहीं, सच तुम नहीं, सच है महज संघर्ष ही।।
ऐसा करो जिस ने प्राणों में कहीं जड़ता रहे।
जो है जहां, चुपचाप अपने आप से लड़ता रहे।।
जो भी परिस्थितियां मिले कांटे चुभे कलियां खिलें।
हारे नहीं इंसान है संदेश जीवन का यही।
सच हम नहीं, सच तुम नहीं, सच है महज संघर्ष ही।।
हमने रचा आओ हमी अब तोड़ दे इस प्यार को।
यह क्या मिलान, मिलना वही जो मोड़ दे मंझधार को।।
जो साथ फुलरे के चले, जो ढाल पाते ही ढले।
वह जिंदगी क्या जिंदगी जो सपने पानी सी बही।
सच हम नहीं, सच तुम नहीं, सच है महज संघर्ष ही।1. कवि किसे सच मानता है? *
1 point
क) प्रेम को
ख) संघर्ष को
ग) शांति को
घ) वार्तालाप को
2. संघर्ष से भागने वाले व्यक्ति को कवि क्या मानते हैं? *
1 point
क) जीवित
ख) जड
ग) मृत
घ) प्रेमीकवि के अनुसार जीत किसकी होती है? *
Answers
Answered by
4
1) संघर्ष को
2) मृत
Answer:
how it helps you
Similar questions