Hindi, asked by mathewscc8860, 11 months ago

निम्नलिखित अपठित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (उत्तर सीमा- 20-30 शब्द) धर कर चरण विजित भृगों पर
झण्डा वही उड़ाते है,
अपनी ही अँगुली पर जो
खंजर की जंग छुड़ाते है।
पड़ी समय से होड़
खींच मत तलवों से काँटें रुककर,
फेंक-फेंक कर चलती न जवानी।
काँटों से बचकर, झुककर।
नींद कहाँ उनकी आँखों में,
जो धनु के मतवाले हैं।
गति की तृष्णा और बढ़ती है,
पड़ते जब पग में छाले है।
जागरुक की जय निश्चित है,
हार चुके सोने वाले।
लेना अनल किरीट भाल पर,
ओ ! आशिक होने वाले।

Answers

Answered by Btwitsaditi12
1

hey mate

sry I didn't understood the question

Answered by eshika081
28

Answer:

Kindly Refrain before posting such questions....

Thankyou

Similar questions