निम्नलिखित असमिकाओं को आलेखन-विधि से द्विविमीय तल में निरूपित कीजिए।
Answers
Answer:
Step-by-step explanation:
सबसे पहले हमने समीकरण
y + 8 = 2x
या y - 2x = -8
या 2x - y = 8 का ग्राफ खण्डित रेखा के रूप में खिंचा।
समीकरण में x = 0 तथा y = -8 रखने पर x -अक्ष पर ( 4 , 0 ) तथा y -अक्ष पर ( 0,8 ) बिंदु प्राप्त होते है। इसका ग्राफ संलग्न आकृति में प्रदर्शित होता है।
अब असमिका y + 8 ≥ 2x में x = 0 तथा y = 0 रखने पर
0 + 8 ≥ 2.0
या 8 ≥ 0 जो कि सत्य है। अतः मूल बिंदु असमिका y + 8 ≥ 2x के क्षेत्र में आता है।
हल :-
( 1 ) दी गई असमिका y + 8 ≥ 2x के सापेक्ष रैखिक समीकरण |
y + 8 = 2x ................(1)
( 2 ) समीकरण ( 1 ) में y = 0 रखने पर , x = 4 .
•°• रेखा ( 1 ) और X - अक्ष का प्रतिच्छेद बिन्दु
A = ( 4 , 0 )
( 3 ) समीकरण ( 1 ) में x = 0 रखने पर , y = - 8 •°• रेखा ( 1 ) और Y - अक्ष का प्रतिच्छेद बिन्दु ,
B = ( 0 , - 8 ) |
( 4 ) बिन्दु A ( 4 , 0 ) व B ( 0 , - 8 ) का आलेखन कर एक अविच्छिन्न ऋजु रेख AB एवं अर्धतल I तथा अर्धतल II खींचे ।
( 5 ) असमिका y + 8 ≥ 2x में x = 0 , y = 0 रखने पर यह स्पष्ट है कि बिन्द (0, 0 ) असमिका को सन्तुष्ट करता है ।
अतः असमिका का हल अर्धतल I में है । उसे छायांकित कीजिए ।
अतः रेखा AB पर स्थित बिन्दुओं सहित अर्धतल I दी गई असमिका का हल - है ।