निम्नलिखित असमिकाओं को आलेखन-विधि से द्विविमीय तल में निरूपित कीजिए। .
Answers
Answer:
Step-by-step explanation:
x > -3
सबसे पहले हमने समीकरण x = -3 के लिए ग्राफ खण्डित रेखा के रूप में खींचा। समीकरण से स्पष्ट है कि यह रेखा y- अक्ष के समांतर ऐसी रेखा होगी जो 3 इकाई की दूरी रखते हुए बायीं ओर होगी। रेखा x = -3 xy-तल को दो क्षेत्रो में विभाजित करेगी जो की बायीं तथा दायी तरफ के क्षेत्र होंगे। अब बिन्दु ( 0 ,0 ) का निर्धारण करते है। हम देखते है कि बिन्दु ( 0 ,0 ) असमिका x > -3 को संतुष्ट करते है क्योंकि 0 > -3 जो कि सत्य है। अतः असमिका x > -3 के क्षेत्र में ही मूल बिंदु स्थित है।
हल :-
1. दी गई असमिका x > - 3 के सापेक्ष रैखिक समीकरण
x = - 3 ........ ... ( 1 )
2. रेखा x = - 3 Y - अक्ष के समान्तर और उससे - 3 मात्रक दूरी पर है । इसे खींचा ।
3. दोनो अर्धतल अंकित किए ।
4. दी गई असमिका बिन्दु ( 0,0 ) सन्तुष्ट होती है । अतः अर्घतल I असमिका का हल विद्यमान है ।
अतः दी गई असमिका का हल क्षेत्र अर्धतल I है ।