Hindi, asked by amayaalioma3232, 10 months ago

निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध कीजिये -
1) कृपया आपस में परस्पर न लड़ें ।
2) यह तुमने क्या करा है ।
3) मैं तेरे को कई बार समझा चुका हूँ ।
4) तुम मंगलवार के दिन मत आया करो ।
5) आज बैंकें खुलीं हैं ।
6) आप भोजन कर जाओ ।
7) मैनें हस्ताक्षर कर दिया है ।
8) पिता जी घर के अंदर बैठे हैं ।
9) तुम आठों का घर कहाँ है ?

Answers

Answered by Inayapraveen
2

Answer:

1)कृपया आपस में लड़ाई न करे।

2)यह तुमने क्या किया है।

3) में तुझे कई बार समझा चुका हूं।

4)तुम मंगलवार को मत आया करो।

5)आज बैंक खुली हैं।

6)आप भोजन कर के जाओ।

7)मैने हस्थाक्षर कर दिया है।

8)पिता जी घर में बैठे हैं।

9)तुम आठ लोगों का घर कहा पर है।

Answered by vikasbarman272
0

अशुद्ध वाक्यों का शुद्ध रूप -

1) कृपया आपस में न लड़ें ।

2) यह तुमने क्या किया है ।

3) मैं तुझे कई बार समझा चुका हूँ ।

4) तुम मंगलवार को मत आया करो।

5) आज बैंक खुलीं हैं ।

6) आप भोजन कर के जाओ ।

7) मैनें हस्ताक्षर कर दिए है ।

8) पिता जी घर मे बैठे हैं ।

9) तुम आठ लोगो का घर कहाँ है ?

  • वाक्यों में शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए कुछ युक्तियां दी गई हैं:

1. सुनिश्चित करना है कि वाक्य में प्रत्येक शब्द का एक विशिष्ट उद्देश्य है।

2. स्पष्ट शब्दों का प्रयोग करें: अपने शब्दों का चयन करते समय, उन शब्दों का उपयोग करने का प्रयास करें जिनका एक ही अर्थ हो। इससे किसी भी भ्रम या गलत व्याख्या से बचने में मदद मिलेगी।

3. विशिष्ट शब्दों का प्रयोग करें: यदि आप किसी विशिष्ट वस्तु या अवधारणा के बारे में बात कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि इसके लिए सही शब्द का उपयोग करें।

4. सही अर्थ का प्रयोग करे ।

For more questions

https://brainly.in/question/38654559

https://brainly.in/question/25344039

#SPJ3

Similar questions