Math, asked by Fawaz9006, 11 months ago

निम्नलिखित फलनों की एकैक (Injective) तथा आच्छादी (Surjective) गुणों की जाँच कीजिए :
(i) ???? (x) = x² द्वारा प्रदत्त ???? : N → N फलन है।
(ii) ????(x) = x² द्वारा प्रदत्त ???? : Z → Z फलन है।
(iii) f (x) = x² द्वारा प्रदत्त ???? : R → R फलन है।
(iv) ???? (x) = x³ द्वारा प्रदत्त ???? : N → N फलन है।
(v) ???? (x) = x³ द्वारा प्रदत्त ???? : Z → Z फलन है।

Answers

Answered by MaskedTitan
0

Step-by-step explanation:

दिया है, f ( x ) = x2 और f : N → N (a) f( x1) = f(x2) ⇒x12 ⇒ x1 = x2 , ⇒ x1 = x2 ∈ N f एकैकी है। (b) परन्तु सहप्रान्त में ऐसे कुछ अवयव हैं जो प्रान्त के किसी भी अवयव का प्रतिबिम्ब नहीं हैं। उदाहरणार्थ : माना 3 सहप्रान्त में है तो 3 प्रान्त के किसी भी अवयव को प्रतिबिम्ब नहीं होगा। ∴ f आच्छादक नहीं है। अत: f एकैकी है परन्तु आच्छादक नहीं है। (ii) f(x) = x2 f : Z → Z , जबकि f (x) = x2 (a) f (-1) = f (1) = 1 ⇒ -1 और 1 का प्रतिबिम्ब 1 है। ∵ प्रान्त के दो भिन्न-भिन्न अवयवों -1 और 1 का परिसर R में एक ही f-प्रतिबिम्ब 1 पर है। ∵ प्रतिबिम्ब समान है। ∴ f एकैकी नहीं है। (b) सहप्रान्त में ऐसे अवयव हैं जो प्रान्त के किसी अवयव में प्रतिबिम्ब नहीं हैं। उदाहरणार्थ-3 सहप्रान्त में है, परन्तु 3 प्रान्त के किसी अवयव का प्रतिबिम्ब नहीं है। ∴ f आच्छादक नहीं है। अत: f न तो एकैकी है और न ही आच्छादक है। (iii) f : R → R, यदि f(x) = x2 (a) (-1)2 = (1)2 = f (-1) = f(1) अतः -1 और 1 का प्रतिबिम्ब 1 है। अर्थात् प्रान्त के दो भिन्न-भिन्न अवयवों -1 और 1 का परिसर R में एक ही f- प्रतिबिम्ब 1 है। अर्थात् प्रतिबिम्ब समान है, ∴ f एकैकी नहीं है। (b) -2 सहप्रान्त में है परन्तु यह प्रान्त के किसी भी अवयव का प्रतिबिम्ब नहीं है। अत: f आच्छादक नहीं है !

Attachments:
Answered by amitnrw
0

Given : f(x) = x²  द्वारा परिभाषित फलन N → N  

To find :  एकैक (Injective) तथा आच्छादी (Surjective) गुणों की जाँच कीजिए

Solution :

एकैकी  (one-one)   अथवा एकैक  (injective)  फलन   यदि प्रत्येक x₁  , x₂ ∈ X के लिए f(x₁) = f(x₂) का तात्पर्य है की   x₁  =  x₂

अनयथा फलन एक बहुएक (many - one) कहलाता है

आच्छादक  (onto ) अथवा आच्छादी  (surjective)  फलन   यदि  प्रत्येक y  ∈ Y के लिए

X     में एक ऐसे अवयव का अस्तित्व है की  f(x) = y

 एकैकी तथा  आच्छादक (one-one and onto )  => एकैकी आच्छादी  ( bijective)  -(injective and surjective)

 

N → N

f(x) = x²  

f(x₁) =  x₁²

f(x₂) =  x₂²

f(x₁)  =f(x₂)

=> x₁² =  x₂²

=> x₁  = ± x₂    N   केवल  +ve

=> x₁  =   x₂

प्रत्येक x₁  , x₂ ∈ X के लिए f(x₁) = f(x₂) का तात्पर्य है की   x₁  =  x₂

=> फलन एकैकी    , एकैक (Injective)

y = f(x)  y ∈ N

=> y = x²

x² = y

=> x = ±√y

y = 2

=> x = √2 ∉ N

प्रत्येक y  ∈ Y के लिए

X     में एक ऐसे अवयव का अस्तित्व नहीं  है की  f(x) = y

=>  फलन  आच्छादक (surjective ) नहीं  है

=>  f(x) = x²  द्वारा परिभाषित फलन N → N  एकैकी है  परन्तु   आच्छादी  नहीं है

और सीखें :

सिद्ध कीजिए कि वास्तविक संख्याओं के समुच्चय R में R = { (a, b) : a ≤ b²}, द्वारा परिभाषित सम्बन्ध R, न तो स्वतुल्य है, न सममित हैं और न ही संक्रामक है।

brainly.in/question/16549217

सिद्ध कीजिए कि R में R = { (a, b) : a ≤ b}, द्वारा परिभाषित सम्बन्ध R स्वतुल्य तथा संक्रामक है किन्तु सममित नहीं है।

f(x) = (1/x) द्वारा परिभाषित फलन  R. → R. एकैकी तथा आच्छादक है,

https://brainly.in/question/16549723

Similar questions