निम्नलिखित गद्यांस का शीर्षक लिखकर एक-तिहाईं शब्दों में सार लिखिए
प्रत्येक देश में नागरिकों की सुरक्षा तथा कानून का पालन करवाने कै लिए पुलिस का गठन किया जाता है । ये निर्धारित नियमों कं अनुसार सरकारी संस्था द्वारा होता है । चुने हुए व्यक्तियों क्रो कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है । प्रशिक्षण कै समय इम्हें शारीरिक रूप से सुदृढ बनाने कै लिए व्यायाम व पीटी. करवाईं जाती है तथा इन्हें इनर्क कर्तव्यों का बोध कराया जाता है । प्रशिक्षण पूरा होने कै बाद ड़न्हें पुलिस सेवा में नियुक्त किया जाता है । इनको समाज और जनता से जुड़े सभी काम करने होते हैं । इनका मुख्य कार्य होता है'-ईमानदारी से नागरिकों कै जान-माल तथा नगर कों सुरक्षा करना तथा सर्वत्र शांति बनाए रखना । नगर में होने वाले उत्सवों, मेलों, सभाओं, आदि कै समय इनकी जिम्मेदारियाँ बढ जाती हैं । सांप्रदायिक दंगों कै समय तो पुलिस क्रो कईं दिनों तक लगातार ड्यूटी देनी पड़ती है । कक्यूँ कै समय आवश्यक वस्तुओं क्रो यथास्थान पहुँचाना भी इन्हों की देख-रेख में होता है । इसकै अतिरिक्त पुलिस कै और भी कर्तव्य होते हैं; जैसे-चाढ़ कै समय तथा कहीं अग्निकांड हो जाने पर बचाव कार्य करना । इससे इनकै साहस, बहादुरी और ईमानदारी की परीक्षा होती है ।
बहादुरी का कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाता है ।
Answers
Answered by
84
⭐⭐<==================>⭐⭐
सार : देश के नागरिकों की सुरक्षा तथा कानून को सही ढंग से चलाने के लिएही पुलिस का ‘गठन होता हैं तथा प्रशिक्षण में उन्हें कर्तव्यों के बरि में समझाया जाता है, नागरिकों की रक्षा व कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी सार्वजनिक स्थानों तथा बाढ या अग्निकांड, जान -'माल, व नगर की सुरक्षा करना उनके कर्तव्य होते हैं । इस कार्य मैँ जो बहादुरी व ईमानदारी से कार्य करते हैं, उन्हें पुरस्कृत किया जाता है
शीर्षक: पुलिस का गठन/कर्तव्या।
☺
✌✌✌.
arshad786shaikh:
hi jkhan
Answered by
13
नमस्ते मित्र।
________
उत्तर:
1》 शीर्षक - “पुलिस की कर्तव्य”
2》 सार - हर एक देश में पुलिस का बहुत ज्यादा महत्व है। इनका कर्तव्य देशवासियों को सुरक्षित रखना और देश में अनेक घटनाएं जैसे बलात्कार, चोरी, हत्या अपहरण की बढ़ती हुई संख्याओं को रोकना है। इन पुलिसकर्मियों कर्मियों का काम बहुत ही कठिन है परंतु फिर भी यह अपने काम को पूरी निष्ठा से करते हैं। शुरुआत में इन्हें अंदर से सुदृढ़ बनाने के लिए इन्हें कठिन ट्रेनिंग से भी गुजरना पड़ता है। उसके बाद ही नियुक्त करने के बाद इनके बहुत सारे कर्तव्य होते हैं, जैसे लोगों के जान माल की सुरक्षा करना और शहर में शांति बनाए रखना।
कहीं बार दंगे फसादों में तो पुलिस को लगातार घंटों तक सेवा करनी पड़ती है, परंतु यह फिर भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटते। इन सभी कर्तव्यों के अलावा भी पुलिस के अनेक कर्तव्य होते हैं जैसे कहीं अग्नि लग जाने पर लोगों को बचाना। इस समय इन पुलिसकर्मियों की बहादुरी और ईमानदारी की परीक्षा होती है और ईमानदार पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाता है। यह पुलिसकर्मी देश की सेवा के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं।
________
धन्यवाद।
✪ Be Brainly ✪
________
उत्तर:
1》 शीर्षक - “पुलिस की कर्तव्य”
2》 सार - हर एक देश में पुलिस का बहुत ज्यादा महत्व है। इनका कर्तव्य देशवासियों को सुरक्षित रखना और देश में अनेक घटनाएं जैसे बलात्कार, चोरी, हत्या अपहरण की बढ़ती हुई संख्याओं को रोकना है। इन पुलिसकर्मियों कर्मियों का काम बहुत ही कठिन है परंतु फिर भी यह अपने काम को पूरी निष्ठा से करते हैं। शुरुआत में इन्हें अंदर से सुदृढ़ बनाने के लिए इन्हें कठिन ट्रेनिंग से भी गुजरना पड़ता है। उसके बाद ही नियुक्त करने के बाद इनके बहुत सारे कर्तव्य होते हैं, जैसे लोगों के जान माल की सुरक्षा करना और शहर में शांति बनाए रखना।
कहीं बार दंगे फसादों में तो पुलिस को लगातार घंटों तक सेवा करनी पड़ती है, परंतु यह फिर भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटते। इन सभी कर्तव्यों के अलावा भी पुलिस के अनेक कर्तव्य होते हैं जैसे कहीं अग्नि लग जाने पर लोगों को बचाना। इस समय इन पुलिसकर्मियों की बहादुरी और ईमानदारी की परीक्षा होती है और ईमानदार पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाता है। यह पुलिसकर्मी देश की सेवा के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं।
________
धन्यवाद।
✪ Be Brainly ✪
Similar questions