Hindi, asked by satyaveer4282, 2 months ago

निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखो- थोड़ी देर के बाद टोपी फिर से राम के सिर पर थी और वह खिडकी के बाहर सिर निकाले, दौड़ते हुए पेड़ों को देख रहा था। मिस्टर शंकराचार्य ने अपने बेट के सिर को फिर खिडकी से बाहर पाया। गुस्से में उन्होंने हाथ खींचकर उसे अपने पास बैठा लिया और कहा, अनरत यहाँ से हिला तो तेरी खैर नहीं।” यह कहकर उन्होंने टोपी उतारकर उसकीयगा पर खदी। क) थोड़ी देर के बाद क्या हुआ? ख) मिस्टर शंकराचार्य ने क्या देखा? (ग) मिस्टर शंकराचार्य ने राम से क्या कहा? (घ) 'बेटा' शब्द के दो समानार्थी शब्द लिखो।​

Answers

Answered by shishir303
1

दिए गए गद्यांश पर आधारित पूछे गए प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार होंगे...

(क) थोड़ी देर बाद क्या हुआ ?

➲ थोड़ी देर बाद टोपी फिर से राम के सर पर थी।

(ख) मिस्टर शंकराचार्य ने क्या देखा ?

➲ मिस्टर शंकराचार्य ने देखा कि उनका बेटा राम अपना सिर खिड़की से बाहर निकाले हुए है।

(ग) मिस्टर शंकराचार्य ने राम से क्या कहा ?

मिस्टर शंकराचार्य ने राम से कहा, अनरत, यहां से हिला तो तेरी खैर नहीं।

(ग) बेटा शब्द के दो समानार्थी शब्द लिखो ?

➲ बेटा शब्द के दो समानार्थी शब्द होंगे...

— पुत्र और सुत।

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions