Hindi, asked by Maddy6619, 1 year ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर वाले विकल्प चुनिए-
भारत ने स्वाधीनता प्राप्त करने के बाद अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्त की है। जब हम स्वतंत्र हुए तो उस समय हमारी स्थिति अच्छी न थी। सरकारी प्रयासों से काफी सुधार हुआ परंतु अभी भी एक क्षेत्र ऐसा है जिसमें हम अभी तक कुछ विशेष नहीं कर पाए हैं। वह क्षेत्र है - खेलों का। इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि वर्षों से हम ओलंपिक में कोई भी स्वर्णपदक नहीं जीत पाए। दुनिया के छोटे-छोटे अविकसित, निर्धन राष्ट्रों के प्रतिभागी भी खेलकूद के क्षेत्र में हमसे आगे निकल गए हैं। कभी हॉकी का विशेष चैंपियन रहने वाला भारत आज इस चेल में अपनी प्रतिष्ठा खो चूका है। खेलों में गिरते स्तर के लिए कौन जिम्मेदार है? एक ओर सरकार की उदासीन दोषपूर्ण सरकारी नीतियाँ हैं तो दूसरी ओर विभिन्न खेल संघों की गुटबाजी, खिलाडियों के लिए सुविधाओं एवं प्रशिक्षण का सर्वथा आभाव या कुछ और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खाली हाथ लौटने पर सभी एक दुसरे को दोषी बताते हैं। कारण चाहे जो भी हो इतना तय है कि खेलकूद को राष्ट्रीय सम्मान का पर्याय नहीं मानते। आभाव प्रतियोगिताओं का नहीं, अभाव है तो लगन का, प्रोत्साहन का, संकल्प का और मुँहतोड़ जवाब देने वाले जीवन का।

1. गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक हो सकता है -
(A) स्वतंत्रता प्राप्ति
(B) खेलों का गिरता स्तर
(C) ओलंपिक पदक
(D) राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ

2. खेलों के गिरते स्तर का कारण नहीं है -
(A) दोषपूर्ण नीतियाँ
(B) संघों की गुटबाजी
(C) सुविधाओं का अभाव
(D) खेलों के लिए राष्ट्रीय सम्मान

3. खेलों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है -
(A) खिलाडियों को सुविधा देने से
(B) अभ्यास करने से
(C) आपसी गुटबंदी होने से
(D) खिलाडियों को सम्मान देने से।

4. गद्यांश के अनुसार राष्ट्र की उपलब्धियों में नहीं है -
(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य
(C) खेल
(D) कृषि

5. खेलों में निर्धन राष्ट्र भी हमसे आगे निकल गए क्योंकि वहाँ है -
(A) आपसी गुटबंदी
(B) खिलाडियों की उपेक्षा
(C) दोषपूर्ण नीतियाँ
(D) खेलों को राष्ट्र सम्मान

Answers

Answered by sakshi574
7
Hey mate your answer is here...
1) A
2)B
3)C
4)D
__________I HOPE THIS WILL HELP YOU MARK ME AS THE BRAINLIEST ANSWER.....
Answered by KingV
2
1. (B)
2. (D)
3. (C)
4. (C)
5. (D)
Similar questions