Hindi, asked by s45992386, 10 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दो-
कहते हैं ' समय किसी के लिए रुकता नहीं ' और यह सच भी है। समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता, मनुष्य को ही समय के अनुसार चलना पड़ेगा, ना की समय मनुष्य के अनुसार चलेगा।
एक बार समय गया तो लौट कर वापस नहीं आता और इसलिए जिस समय जो काम आवश्यक हो हमें वो कर लेना चाहिए, बजाय इसके की उसे बाद के लिए छोड़ दिया जाए। इसी कारण हमें समय का हमेशा सदुपयोग करना चाहिए क्योंकि अगर समय को व्यर्थ जाने दिया तो बाद में पछ्ताना पड़ता है।
बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि हर काम को करने का सही समय होता है,वो इसलिए क्योंकि उस उम्र तक वो समय के मह्त्व को जान चुके होते हैं।समय के गुज़र जाने पर ही उसका महत्व पता चलता है पर फिर भी हम सीख नहीं लेते। समय के सदुपयोग की महत्ता हमें तब पता चलती है जब समय के दुरुपयोग की वजह से हम कोई बड़ी ग़लती कर चुके होते हैं। प्रस्तुत गद्यांश के अनुसार समय के सदुपयोग की महत्ता हमें कब पता चलती है? *

1.जब समय के सदुपयोग की वजह से हम कोई बड़ी ग़लती कर चुके होते हैं।
2.जब हमारे पास बहुत समय होता है।
3.जब हम समय का दुरुपयोग करते हैं।
4.जब समय के दुरुपयोग की वजह से हम कोई बड़ी ग़लती कर चुके होते 

Answers

Answered by gurveersidhu9969
3

Answer:

(d) जब समय के दुरुपयोग की वजह से हम कोई बड़ी ग़लती कर चुके होते 

Explanation:

100% सही उत्तर

Similar questions