Hindi, asked by ha5rthskala4sambe, 1 year ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढकर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
किस्सा क्या हुआ था उसको पद से हटाने के बाद हमने वजीर अली को बनारल पहुंचा दिया और तीन लाख रूपया सालाना वजिफा मुकर्रर कर दिया| कुछ महिने बाद गवर्नर जनरल ने उसे कलकता (कोलकता) तलब किया| वजीर अली कंपनी के पास गया जो बनारस में रहता था और उससे शिकायत की कि गवर्नर जनरल उसे कलकता में क्यों तलब करता है| वकिल ने उसकी शिकायत की परवाह नहीं की, उलटा उसे भला बुरा सुना दिया| वजीर अली के दिल में तो अंग्रेजो के खिलाफ कूट कूटकर भरी नफरत को उसने अपने खंजर से वकील का काम तमाम करके किया|
क यहां किस किस्से की बात की गई?
ख वजीर अली किस बात से गवर्नर जनरल से नाराज हो गया?
वजीर अली ने वकील का कत्ल क्यों किया?

Answers

Answered by latikagk
2
क) उसे उसके पद से हटाकर बनारस पहुंचा दिया, वहां वजीर अलीने एक वकील का कत्ल कर दिया था|
ख)
गवर्नर जनरल ने वजीर अली को बनारस से कोलकता बुलाया था| उसे उनके पद से हटाकर बनारस पहुंचा दिया| वजीर अली को बार-बार बनारस जाना पसंद नही था|                          
ग)
वकील ने वजीर अली की परेशानी सुनने की बजाय भला बुरा कह दिया|                         
Similar questions