Hindi, asked by juwairiyah57288, 6 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनिए - अब हमें सबसे विकट डाँड़ा थोंड.ला पार करना था। डाँड़े तिब्बत में सबसे खतरे की जगह है। डाकुओं के लिए यही सबसे अच्छी जगह है। हथियार का कानून न रहने के कारण यहाँ लाठी की तरह लोग पिस्तौल बंदूक लिए फिरते हैं। गाँव में हमें मालूम हुआ कि पिछले ही साल थोंड.ला के पास खून हो गया। शायद खून की हम उतनी परवाह नहीं करते, क्योंकि हम भिखमंगे थे और जहाँ-कहीं वैसी सूरत देखते, टोपी उतार जीभ निकाल, कुची-कुची (दया-दया) एक पैसा कहते भीख माँगने लगते। अगला पड़ाव 16-17 मील से कम नहीं था। मैंने सुमति से कहा कि यहाँ से लड.कोर तक के लिए दो घोड़े कर लो, सामान भी रख लेंगे और चढ़े चलेंगे। (क) लेखक और उनके मित्र को कौनसा स्थान पार करना था ? 

थोंड.ला

लड.कोर

नेपाल

कलिड.पोड.​

Answers

Answered by san1485
1

Explanation:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनिए - अब हमें सबसे विकट डाँड़ा थोंड. ला पार करना था। डाँड़े तिब्बत में सबसे खतरे की जगह है। डाकुओं के लिए यही सबसे अच्छी जगह है।

Similar questions