Hindi, asked by harishchandarr2645, 6 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के सर्वाधिक उपयुक्त विकल्पों का चयन कीजिए 15x135
शैतान का हाल भी पढ़ा ही होगा। उसे यह अभिमान हुआ था कि ईश्वर का उससे बढ़कर सच्चा भक्त
कोई है ही नहीं। अंत में यह हुआ कि स्वर्ग से नरक में ढकेल दिया गया । शाहेरूम ने भी एक बार
अहंकार किया था । भीख मांग-माँगकर मर गया । तुमने तो अभी केवल एक दरजा पास किया है और
अभी से तुम्हारा सिर फिर गया, तब तो तुम आगे पढ़ चुके । यह समझ लो कि तुम अपनी मेहनत से
नहीं पास हुए, अंधे के हाथ बटेर लग गई । मगर बटेर केवल एक बार हाथ लग सकती है, बार-बार
नहीं लग सकती । कभी-कभी गुल्ली-डंडे में भी अंधा-चोट निशान पड़ जाता है । इससे कोई सफल
खिलाड़ी नहीं हो जाता । सफल खिलाड़ी वह है, जिसका कोई निशाना खाली न जाए।
) शैतान का क्या हाल हुआ?
()
1. अपने अभिमान के कारण उसे स्वर्ग से नरक में धकेल दिया गया था।
II. अपने अभिमान के कारण उसे नरक से स्वर्ग में धकेल दिया गया था।
III. अपने अभिमान के कारण ईश्वर का सबसे बड़ा भक्त बन गया था।
IN. इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by palaksangwan4944
0

Answer:

अपने अभिमान के कारण उसे स्वर्ग से नरक में धकेल दिया

गया था।.....

Similar questions