Hindi, asked by Kimtaeya69, 1 year ago

निम्नलिखित गद्यांशों को पढ़कर संबंधित प्रश्नों के सही उत्तर पर । लगाइए-15
11 संसार के सभी देशों में शिक्षित व्यक्ति की सबसे पहली पहचान यह होती है कि वह अपनी मातृभाषा में दक्षता
से काम कर सकता है। केवल भारत ही एक देश है जिसमें शिक्षित व्यक्ति वह समझा जाता है जो अपनी मातृभाषा में दक्ष
हो या नहीं, किंतु अंग्रेजी में जिसकी दक्षता असदिग्ध हो। संसार के अन्य देशों में सुसंस्कृत व्यक्ति वह समझा जाता है जिसके
पर में अपनी भाषा की पुस्तकों का संग्रह हो और जिसे बराबर यह पता रहे कि उसकी भाषा के अच्छे लेखक और कवि कौन
हैं तथा समय-समय पर उनकी कौन सी कृतियाँ प्रकाशित हो रही हैं। भारत में स्थिति दूसरी है। यहाँ प्राय: घर में साज-सज्जा
के आधनिक उपकरण तो होते हैं किंतु अपनी भाषा की कोई पुस्तक या पत्रिका दिखाई नहीं पड़ती। यह दुरवस्था भले ही किसी
ऐतिहासिक प्रक्रिया का परिणाम है, किंतु वह सुदशा नहीं, दुरवस्था ही है और जब तक यह दुरवस्था कायम है, हमें अपने आप
को. सही अर्थों में शिक्षित और सुसंस्कृत मानने का ठीक-ठीक न्यायसंगत अधिकार नहीं है।
-171 शब्द
प्रश्न- 1. उपयुक्त शीर्षक लिखिए- ल..
(क) शिक्षित व्यक्ति की पहचान
(ख) भारतीय शिक्षित की पहचान
(ग) मातृभाषा का तिरस्कार
(घ) भारतीय शिक्षितों का अग्रेजी-मोह।
2. 'दुरवस्था' में कौन-सा उपसर्ग है ?
(ख) दुर्
(ग) दुर
(घ) आ।
3. यहाँ किस ऐतिहासिक प्रक्रिया की ओर संकेत है ?
(क) भारत में बढ़ते भौतिकवाद की ओर (ख) भारत में मुसलमानों के आक्रमण की ओर
(ग) भारत में अंग्रेजों की गुलामी की ओर (घ) भारत के लोगों की स्वार्थपरता की ओर।
4. भारत में शिक्षित व्यक्ति किसे माना जाता है ?
(क) जिसे हिंदी आती हो
(ख) जिसे मातृभाषा आती हो
(ग) जिसे अंग्रेजी आती हो
(घ) जिसने अंग्रेजी में पढ़ाई की हो।​

Answers

Answered by KINGYASHKING
13

Explanation:

hope it helps to you all

thank you

Attachments:
Similar questions