निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उचित उत्तर दीजिए:-
तुम्हारी यह व्यंग- मुस्कान मेरे हौसले पस्त कर देती हैl क्या मतलब है इसका? कौन सी मुस्कान है यह ?
क्या होरी का गोदान हो गया?
क्या पूस की रात में नीलगाय हल्कू का खेत चर गई?
क्या सुजान भगत का लड़का मर गया; क्योंकि डॉक्टर क्लब छोड़कर नहीं आ सकते?
नहीं, मुझे लगता है माधो औरत के कफन के चंदे की शराब पी गयाl वहीं मुस्कान मालूम होती हैl मैं तुम्हारा जूता फिर देखता हूंl कैसे फट गया यह, मेरी जनता के लेखक?
क्या तुम चक्कर काटते रहे?
क्या बनिए के तगादे से बचने के लिए मील 2 मील का चक्कर लगाकर घर लौटते रहे?
चक्कर लगाने से जूता फटता नहीं है, घिस जाता हैl
कुंभन दास का जूता भी फतेहपुर सीकरी आने-जाने में घिस गया थाl उसे बड़ा पछतावा हुआl उसने कहा- "आवत पन्हैया घिस गई, बिसर गयो हरि नाम"l और ऐसे बुला कर देने वालों के लिए कहा था--" जिनके देखे दुख उपजत है, तिनको करवो परै सलाम l" चलने से जूता घिसता है फटता नहींl तुम्हारा जूता कैसे फट गया? मुझे लगता है, तुम किसी सख्त चीज को ठोकर मारते रहे होl कोई चीज जो परत पर परत सदियों से जमती गई है, उसे शायद तुमने ठोकर मार मार कर अपना जूता फाड़ लियाl कोई टीला जो रास्ते पर खड़ा हो गया था, उस पर तुमने अपना जूता आजमाया हो l तुम उसे बचाकर उसके बगल से भी तो निकल सकते थेl टीला से समझौता भी तो हो जाता हैl सभी नदियां पहाड़ थोड़े फोड़ती हैं, कोई रास्ता बदलकर, घूमकर भी तो चली जाती हैl
प्रश्न:-
1. मेरी जनता के लेखक से क्या तात्पर्य है ? *
1 point
प्रेमचंद से
जो जनता की समस्याओं पर लिखता है
विकल्प एक और दो
उपर्युक्त सभी
2. परत पर परत जमी हुई चीजें क्या थी? *
1 point
धूल मिट्टी
नदियां और पहाड़
समाज में व्याप्त रूढ़ियां तथा कुरीतियां
उपर्युक्त सभी
3. टीला किसे कहा गया है? *
1 point
धूल मिट्टी के ढेर को
पहाड़ को
रास्ते में आने वाली रुकावटें
कुरीति और रूढ़िवादी परंपराओं को
4. व्यंग्य- मुस्कान किसकी है? *
1 point
कवि की
प्रेमचंद की
लेखक की
रास्ते में आने वाली रुकावटें l
5. लेखक के अनुसार प्रेमचंद का जूता फटने का क्या कारण रहा होगा ? *
1 point
बहुत चक्कर लगाना
ठोकर मारना
लेखक का किसी सख्त चीज से टकरा जाना
उपर्युक्त सभी
Answers
Answered by
3
Answer:
1. b
2.c
3.d
4.a
5.c
Explanation:
Pls add in brainlist and follow
Answered by
0
Answer:
b, c, d, a, c
Explanation:
this is your answer
Similar questions