Hindi, asked by Rasha3481, 10 months ago

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिएः प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। इसके आगे सारी समस्याएँ बोनी हैं। लेकिन समस्या एक प्रतिभा को खुद दूसरी प्रतिभा से होती है। बहुमूखई प्रतिभा का होना, अपने भीतर एक प्रतिभा के बजाय दूसरी प्रतिभा को खड़ा करना है। इससे हमारा नुकसान होता है। कितने और कैसे ? मन की दुनिया की एक विशेषज्ञ कहती हैं कि बहुमुखी होना आसान है, बजाय एक ख़ास विषय के विशेषज्ञ होने की तुलना में । बहुमुखी लोग स्पर्धा से घबराते हैं। कई विषयों पर उनकी पकड़ इसलिए होती है कि वे एक में स्पर्धा होने पर दसरे की ओर भागते हैं। वे आलोचना से भी डरते हैं और अपने काम में तारीफ़ ही तारीफ़ सुनना चाहते हैं। बहुमुखी लोगों में सबसे महान् प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। इसके आगे सारी समस्याएँ बोनी हैं। माने जाने वाले माइकल एंजेलो से लेकर अपने यहाँ रवींद्रनाथ टैगोर जैसे कई लोग। लेकिन आज ऐसे लोगों की पूछ-परख कम होती है। ऐसे लोग प्रतिभाशाली आज भी माने जाते हैं, लेकिन असफल होने की आशंका उनके लिए अधिक होती है। आज वे लोग ‘विंची सिंड्रोम’ से पीड़ित माने जाते हैं, जिनकी पकड़ दो-तीन या इससे ज्यादा क्षेत्रों में हो, लेकिन हर क्षेत्र में उनसे बेहतर उम्मीदवार मौजूद हों। बहुमुखी प्रतिभा वाले लोगों के भीतर कई कामों को साकार करने की इच्छा बहुत तीव्र होती है। उनकी उत्सुकता उन्हें एक से दूसरे क्षेत्र में हाथ आज़माने दख़ल करने जैसा हो जाता है। वे न इधर के रह जाते हैं, और न उधर के। प्रबंधन की दुनिया में- ‘एक के साधे सब सधे, सब साधे सब जाए’ का मंत्र ही शुरू से प्रभावी है । यहाँ उस पर ज्यादा फोकस नहीं किया जाता, जो सारे अंडे एक टोकरी में न रखने की बात करता है। हम दूसरे क्षेत्रों में हाथ आज़मा सकते हैं, पर एक क्षेत्र के महारथी होने में ब्रेकर की भूमिका न अदा करें। क) बहुमुखी प्रतिभा क्या है? प्रतिभा से समस्या कब, कैसे हो जाती है? ख) बहुमुखी प्रतिभा वालों की किन कमियों की ओर संकेत है? ग) बहुमुखी प्रतिभागियों की पकड़ किन क्षेत्रों में होती है और उनकी असफलता की संभावना क्यों है? घ) ऐसे लोगों का स्वभाव कैसा होता है और वे प्रायः सफल क्यों नहीं हो पाते ? ङ) प्रबंधन के क्षेत्र में कैसे लोगों की आवश्यकता होती है? क्यों ? च) आशय स्पष्ट कीजिएः "प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती ।"

Answers

Answered by madeducators1
14

अपठित पद्यांश बहुमुखी प्रतिभा- प्रश्न उत्तर

Explanation:

  • . बहुमुखी प्रतिभा का अर्थ है एक से अधिक प्रतिभाओ का होना, अर्थात अपने अंदर एक प्रतिभा होने के बावजूद दूसरी प्रतिभा को खड़ा करना। बहुमुखी प्रतिभा की वजह से लोग एक से ज़्यादा चीज़ों में हाथ आज़मातें है, जिस से वह निपुण नहीं हो पाते।

  • ख. बहुमुखी प्रतिभा वाले लोगो में निम्न कमियां होती हैं:
  1. बहुमुखी लोग स्पर्धा से घबराते है।
  2. वह आलोचना से भी डरते हैं।

  • ग. बहुमुखी प्रतिभा वाले लोगो की पकड़ अनेक क्षेत्रों में होती है, पर वह किसी भी क्षेत्र के निपुण लोगो से स्पर्धा नहीं कर सकते।

  • घ. बहुमुखी लोगो के भीतर अनेक कार्यो को पूरा करने की इच्छा होती है, परन्तु वह हर क्षेत्र में अधिक बेहतर उम्मीदवारों से वह मुकाबला नहीं कर पाते।

  • ड़. प्रबंधन के क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है जो काम बेहतरीन ढंग से कर से और एक कार्य पर केंद्रित रहे।

  • च. इस प्राय यह है कि प्रतिभावान व्यक्ति अपनी मंज़िल तक खुद पहुँच जाता है। उसे किसी के आश्य की ज़रूरत नहीं होती।
Answered by kumarisantosh1979000
0

Answer:

kakanaakahbsmwou2y to the editor of the sharped to be multiplied so 44

Similar questions