निम्नलिखित गद्यांश में नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए—
दुनिया के सभी भागों में स्त्री-पुरुष और बच्चे रेडियो से कौन सटाए बैठे थे, जिनके पास टेलीविजन थे, वे उसके पर्दे पर आँखें गड़ाए थे । मानवता के सम्पूर्ण इतिहास की सर्वाधिक रोमांचक घटना के एक क्षण के वे भागीदार बन रहे थे - उत्सुकता और कुतूहल के कारण अपने अस्तित्व से बिल्कुल बेखबर हो गये थे ।
(अ) उपर्युक्त गद्यांश का सन्दर्भ लिखिए अथवा गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम लिखिए ।
(ब) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए ।
(स) रोमांचक के भागीदार कौन बन रहै थे ?
Answers
Answer:
affqn bhai ka bhi hai na no problem at the moment I am sending this mail via email and password for the next few months back and get it from me for a while back but you can do it again soon as I am sending this mail via from the start of the day
उपर्युक्त गद्यांश में दिये गये प्रश्नों के उत्तर निम्नलिखित हैं —
Explanation:
(अ) सन्दर्भ : प्रस्तुत गद्यांश हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के गद्य-खण्ड में संकलित ' पानी में चंदा और चाँद पर आदमी ' नामक निबन्ध से लिया गया है। इसके लेखक का नाम श्री जयप्रकाश भारती है।
(ब) रेखांकित अंश की व्याख्या: लेखक का कहना है कि मनुष्य का चाँद पर पहुंचना सबसे अधिक रोमांचकारी घटना थी। जिसको देखने और सुनने के लिए पूरी दुनिया के लोग टी० वी० और रेडियो के पास बैठ कर एक पल के लिए इसके हिस्सेदार बन रहे थे। जिज्ञासा और बेचैनी के कारण लोग अपनी हस्ती से बिलकुल अनजान हो गए थे।
(स) दुनिया के सभी भागों के के स्त्री-पुरूष और बच्चे इस रोमांचक घटना के भागीदार बन रहे थे।