Hindi, asked by arpanjain287, 9 months ago

निम्नलिखित गद्यांश पर आधारित दिए गए प्रश्नों के सही विकल्प छाँटिए:-
मानव के स्वास्थ्य का हृदय से सीधा संबंध होता है। आयुर्वेद में ह्रदय को स्वस्थ रखने के लिए आचार विचार और आहार व्यवहार को संयमित रखना अत्यंत आवश्यक बताया गया है। वर्तमान समय में चिकित्सक, वैज्ञानिक और हृदय रोग विशेषज्ञ भी इन बातों पर ज़ोर देते हैं कि मात्र संतुलित आहार और नियमित व्यायाम ही हृदय को स्वस्थ रखने के लिए पर्याप्त नहीं है, अपितु उचित व अनुशासित व्यवहार, मानसिक सुख, शांति और संतोष भी नितांत आवश्यक है। इन सब की कमी के कारण ही वर्तमान शताब्दी में हृदय रोगियों की संख्या अपेक्षाकृत बहुत बढ़ी है। प्रतिवर्ष कई लाख व्यक्तियों की मृत्यु हृदय रोग के कारण हो जाती है और आज भी करोड़ों व्यक्ति हृदय रोग के कारण मृत्यु की आशंका से ग्रस्त जीवन जी रहे हैं।
Don't type here
10.मनुष्य के स्वास्थ्य का सीधा संबंध किससे होता है?
(1 Point)
aमस्तिष्क से
bआचार-विचार से
cह्रदय से
dआहार और व्यवहार से
11.स्वस्थ ह्रदय के लिए संतुलित आहार और नियमित व्यायाम के साथ-साथ और क्या आवश्यक है?
(1 Point)
aउचित व अनुशासित व्यवहार
bमानसिक सुख
cशांति और संतोष
dउपर्युक्त सभी
12.वर्तमान शताब्दी में हृदय रोगियों की संख्या बढ़ने का क्या कारण है?
(1 Point)
aनियमित व्यायाम
bसंतुलित आहार
cमानसिक सुख, शांति और संतोष की कमी
dअनुशासित व्यवहार
13.प्रति वर्ष लाखों लोगों की मृत्यु का क्या कारण है?
(1 Point)
aआयुर्वेद का ज्ञान ना होना
bह्रदय रोग
cअनुचित व्यवहार करना
dअसंतोष की प्रवृत्ति
14.आज करोड़ों लोग कौन सी आशंका से ग्रस्त होकर जीवन जी रहे हैं?
(1 Point)
aहृदय रोग की आशंका से
bअस्वस्थ होने की आशंका से
cऔर संतुलित आहार मिलने की आशंका से
dआचार विचार की आशंका से
15.निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान भरने के लिए उचित विकल्प चुनिए:-
शब्द वर्णों का वह समूह होता है जो_________और___________होता है।
(1 Point)
aजटिल और सरल
bसार्थक और निरर्थक
cसार्थक और स्वतंत्र
dसार्थक और संयुक्त
16.निम्नलिखित वाक्य में उचित विकल्प से रिक्त स्थान भरिए:-
वाक्य में प्रयुक्त होने के बाद शब्द___________के नियमों में बंध जाते हैं।
(1 Point)
aवर्णमाला
bव्याकरण
cसंधि
dअर्थ​

Answers

Answered by bina03823
3

Answer:

10. c

11. d

12.c

13. b

14. a

15.

16.d

Answered by gitashukla39
0

Answer:

the given answer is correct

10 c

Similar questions