Hindi, asked by Amans8797, 10 months ago

निम्नलिखित गद्यांश ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर लिखिए- आजकल दूरदर्शन पर आने वाले धारावाहिक देखने का प्रचलन बढ़ गया है। बाल्यावस्था में यह शौक हानिकारक है। दूरदर्शन पर दिखाए जाने वाले धारावाहिक निम्न स्तर के होते हैं। उनमें अश्लीलता, अनास्था, फैशन तथा नैतिक बुराइयाँ ही अधिक देखने को मिलती हैं। छोटे बालक मानसिक रूप से परिपक्व नहीं होते। इस उम्र में वे जो भी देख

Answers

Answered by efimia
6

दूरदर्शन या टेलीविजन पर आने वाले धारावाहिक देखने का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। इस तरह के धारावाहिकों का बालको पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता हैं। कम उम्र में ऐसे शौक उनके मानसिक और बौद्धिक क्षमता दोनों को हानि पहुंचाता है। निम्न स्तर के फिल्म, धारावाहिक अश्लीलता, अनास्था, फैशन तथा अनैतिक चीजों को बढ़ावा देते है। छोटे बालक मानसिक रूप से परिपक्व नहीं होते। इसलिए कमउम्र के लोगों, बच्चों को इन सब से दूर रखना चाहियें।

#Learn more:

https://brainly.in/question/15519327

#Learn more:

https://brainly.in/question/15478631

Similar questions