Hindi, asked by afsheen81, 2 months ago

निम्नलिखित गदयांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आपने कभी न कभी तो रात में बाहर निकालकर तारों की खूबसूरती को निहारा ही होगा। आसमान में नंगी आँखों
से सिर्फ 9096 तारे ही देखे जा सकते हैं। अब बात करते है कि आसमान में कितने तारे हैं। कुल मिलाकर
ब्रह्मांड में इतने तारे हैं कि एक के पीछे चौबीस शून्य मतलब रेत के कणों से भी ज्यादा। अगर आप
एक मिनट में 100 तारे गिनें तो भी आपको एक पूरी आकाशगंगा गिनने में 2000 साल लगेंगे।
तारे अपने जीवन की शुरुआत धूल के बादल के रूप में करते हैं, जिसे 'नेबुला' कहा जाता है। ये 74 प्रतिशत
हाइड्रोजन और 25 प्रतिशत हीलियम से मिलकर बनते हैं। इनके कोर में हाइड्रोजन की मदद से न्यूक्लियर
रिएक्शन होता रहता है जिससे इतनी एनर्जी मिल जाती है कि ये सालों तक चमकते रहते हैं। तारे लाल, सफेद
व नीले रंग के होते हैं। तारे कभी टिमटिमाते नहीं हैं, बस जब तारे क्षितिज के पास होते हैं तो इन्हें कम
और ज्यादा घनत्व वाली परतों से गुजरना पड़ता है इसलिए इनका प्रकाश कभी कम होता है तो कभी ज्यादा और
ये हमें चमकते या टिमटिमाते हुए प्रतीत होते हैं। तारों की रोशनी को धरती तक पहुँचने में कई साल लग जाते हैं।
जो सूर्य हमें दिखता है वह 8-9 मिनट पुराना होता है।
क. आसमान में हम कितने तारे देख सकते हैं?
ख, ब्रह्मांड में कितने तारे हैं?
ग, 'नेबूला' क्या है?
घ. तारों के चमकने का क्या कारण है?
ङ. क्या तारे वास्तव में टिमटिमाते हैं?
क​

Answers

Answered by Varadupadhyay
0

Answer:

HIVE

Business

Technology

Politics

The Players

HWD

Movies

Television

Awards

Reviews

VANITIES

Celebrity

Fashion

Beauty

Royals

COMPLETE ARCHIVE

Similar questions