Hindi, asked by adityaaryan006k, 8 months ago

निम्नलिखित हर प्रश्न का उत्तर दो से तीन वाक्यों में लिखिए |
क) कवि कलियों के साथ क्या करना चाहते हैं ? यह किसका प्रतिमान है ?​

Answers

Answered by franktheruler
0

कवि कलियों पर हाथ फेरते है उन्हें नींद से जगाना चाहते है

वे आलस में पड़े युवकों का प्रतिमान है

  • यह प्रश्न ध्वनि कविता से पूछा गया है। इस कविता के कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी है ।
  • कवि कलियों पर हाथ फेरकर उनका आलस दूर करना चाहते है व उन्हें निद्रा से जगाना चाहते है। कवि कलियों को नींद से जागकर हमारे देश में आलसी युवकों को एक आदेश देना चाहते है कि अब आलस छोड़ो , नेंड से जागो व कर्म करो।
  • कवि पुष्पों को भी हाथ फेरकर नींद से जगाना चाहते है। वे उनकी तंद्रा तोड़ना चाहते है।
  • कवि देश के नव युवकों को उत्साह दिलाना चाहते है व उनमें नई चेतना का संचार करना चाहते है।

#SPJ1

Similar questions