Hindi, asked by aslam72827, 10 months ago


निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्र-लेखन कीजिए ।
नरेश/निशा जाधव, 22, गाँधी रोड, साबरमती से अपने मित्र/सहेली उत्तम/उषा पाटील, शाहुपुरी, कोल्हापुर को जन्मदिन
के कार्यक्रम में शामिल होने हेतु पत्र लिखता/लिखती है ​

Answers

Answered by PravinRatta
135

जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने हेतु अपने मित्र को पत्र ऐसे लिखें

शाहुपुरी,

कोल्हापुर, महाराष्ट्र

24 फरवरी, 2020

प्रिए उषा,

मुझे तुम्हारा पत्र मिला और यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि तुम कुशल मंगल हो और तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है।

अगले रविवार यानी उंतिस तारीख को मेरा जन्मदिन आने वाला है। मेरे पिता जी ने मेरे जन्मदिन के अवसर पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें बहुत सारे लोग आ रहे हैं। मेरी अच्छी सहेली होने के कारण तुम्हे भी इस कार्यक्रम में शामिल होना पड़ेगा।

तुम वक्त निकाल कर मेरे जन्मदिन कार्यक्रम में अवश्य आना, मुझे बहुत अच्छा लगेगा।

तुम्हारी सहेली,

निशा

Answered by govindadhangar68
4

Answer:

शाहुपुरी,

कोल्हापुर, महाराष्ट्र

24 फरवरी, 2020

प्रिए उषा,

मुझे तुम्हारा पत्र मिला और यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि तुम कुशल मंगल हो और तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है।

अगले रविवार यानी उतिस तारीख को मेरा जन्मदिन आने वाला है। मेरे पिता जी ने मेरे जन्मदिन के अवसर पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें बहुत सारे लोग आ रहे हैं। मेरी अच्छी सहेली होने के कारण तुम्हे भी इस कार्यक्रम में शामिल होना पड़ेगा।

अगले रविवार यानी उंतिस तारीख को मेरा जन्मदिन आने वाला है। मेरे पिता जी ने मेरे जन्मदिन के अवसर पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें बहुत सारे लोग आ रहे हैं। मेरी अच्छी सहेली होने के कारण तुम्हे भी इस कार्यक्रम में शामिल होना पड़ेगा।

तुम वक्त निकाल कर मेरे जन्मदिन कार्यक्रम में अवश्य आना, मुझे बहुत अच्छा लगेगा।

तुम्हारी सहेली,

निशा

Similar questions