Hindi, asked by saniadcunha10, 1 month ago

निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन कीजिए अरुण / अरुणा देशपांडे आदर्श हिंदी विद्यालय, नेहरू नगर, पूना से व्यवस्थापक, सूरत पुस्तक भंडार, शाश्री रोड, आगरा के नाम पत्र लिखकर पुस्तके वी.पी.पी. से भेजने की मांग करता / करती है।​

Answers

Answered by GauravSalaskar
6

Answer:

प्रति

व्यवस्थापक,

सूरत पुस्तक भंडार,

शाश्री रोड,

आगरा।

विषय:- पुस्तके वी.पी.पी. से भेजने की मांग करता हुआ पत्र।

महोदय,

मै अरूण देशपांडे गुजारिश करता हू की पिछली बार जो पुस्तके हमारे स्कूल ने आपके दुकान से मंगवाई थी। वह पुस्तके और उनका बिल आप निचे दिये हुए पते पर वी.पी.पी से भेज दे।

आपके पुस्तकोंके पैसे पुस्तकें मिलने के बाद जल्द ही मनीआर्डर से भेज दिए जाएगे।

आपका कृपाभिलाषी,

अरूण देशपांडे,

आदर्श हिंदी विद्यालय,

नेहरू नगर,

पुणे।

Similar questions