Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित का आशय स्पष्ट कीजिए −
नदी किनारे अंकित पदचिह्न और सींगों के चिह्नों से मानो महिषकुल के भारतीय युद्ध का पूरा इतिहास ही इस कर्दम लेख में लिखा हो ऐसा भास होता है।

Answers

Answered by nikitasingh79
28
उत्तर :
‘नदी किनारे अंकित पदचिह्न और सींगों के चिह्नों से मानो महिषकुल के भारतीय युद्ध का पूरा इतिहास ही इस कर्दम लेख में लिखा हो ऐसा भास होता है।’

इस पंक्ति का आशय निम्न प्रकार से है :-

नदी के किनारे के सूखे कीचड़ में जब भैंसें अपने सींगों को उस सूखे कीचड़ में धंसाकर आपस में लड़ते होंगे तो  उनके सींगों के टकराने से उस सूखे कीचड़ में जो निशान बनते हैं उनसे ऐसा लगता है मानो भैंसों के परिवार के भारतीय युद्ध का पूरा इतिहास इस कीचड़ पर एक लेख के रूप में लिख दिया गया है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by aliadan415pb56y5
1
i dont understand it
Similar questions