Accountancy, asked by carryzee735, 6 months ago

निम्नलिखित का एक शब्द/वाक्य में उत्तर दीजिए:-
1) किसी भी वस्तु या सेना के नगद या अधार विनियम को कहते है।
2) प्रमाणक कितने प्रकार के होते है।
3) तलपर बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है।
4) मूल्य का सम्बन्ध कौन सी सम्पतियों से है।
5) अदन्त या बकाया वेतन क्या है।​

Answers

Answered by shishir303
0

(1)  किसी भी वस्तु या सेवा के नगद या उधार विनियम को कहते है।

►  किसी वस्तु या सेवा के नगद या उधार विनिमय को ‘व्यापार’ कहते हैं।

(2)  प्रमाणक कितने प्रकार के होते है।

► प्रमाणक चार प्रकार होते है, रोकड़ प्रमाणक, नाम प्रमाणक, जमा प्रमाण या सामान्य प्रमाण के रूप में किया जा सकता है।

(3)  तलपट बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है।

►  तलपट बनाने का उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि खाता बही में सभी नाम एवं जमा राशियां ठीक से अभिलेखित कर ली गई हैं अथवा नहीं तथा सभी खातों का शुद्धता से शेष निकाल लिया गया है या नहीं।

(4)  मूल्य का सम्बन्ध कौन सी सम्पतियों से है।

► मूल्य का संबंध हर तरह की चल-अचल सम्पत्तियों से होता है।

(5)  अदन्त या बकाया वेतन क्या है।​

► अदन्त या बकाया व्यय से आशय ऐसे वेतन से होता है, जो किसी जारी वित्तीय वर्ष में किसी से सेवा के बदले कर्मचारियों ने अर्जित की है, लेकिन उसका अभी तक उनको भुगतान नही हुआ है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

किसी लेनदेन को प्रमाणित करने के लिए जो प्रपत्र तैयार किए जाते हैं उन्हें कहा जाता है क्या कहा जाता है

https://brainly.in/question/23036921

..........................................................................................................................................

बुक-रखरखाव लेखांकन के किस हिस्से से जुड़ा हुआ है।

https://brainly.in/question/16996053

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions
Physics, 3 months ago