Hindi, asked by sunilbhagat3448, 2 days ago

निम्नलिखित के लिए समस्त पद लिखिए पहला वीर की गति​

Answers

Answered by mamonigour
0

Answer:

समास के माध्यम से भी नए शब्दों की रचना की जाती है। समास का अर्थ है-संक्षेपीकरण। इसके अंतर्गत दो या दो से अधिक पदों को मिलाकर विभिन्न तरीकों से एक नए शब्द की रचना की जाती है। इस क्रम में शब्दों की विभक्तियों, योजक शब्दों आदि को हटाकर बचे शब्दों को पास-पास लाया जाता है। इसी प्रक्रिया को समास कहा जाता है।

परिभाषा :

दो या दो से अधिक शब्दों को निकट लाने से नए शब्दों की रचना को समास कहते हैं।

उदाहरण –

तुलसी के द्वारा लिखा गया = तुलसीकृत

पानी में डूबा हुआ = जलमग्न

राह के लिए खर्च = राहखर्च

चार आनन का समूह = चतुरानन

लंबा उदर है जिसका अर्थात गणेश जी = लंबोदर

पूर्व एवं उत्तर पद – समास रचना में दो पद होते हैं। इनमें से पहले पद को पूर्वपद एवं बाद वाले पद को उत्तर पद कहते हैं।

समस्त पन्द्र – समास प्रक्रिया में बने नए शब्द को समस्त पद कहते हैं। यह पूर्वपद एवं उत्तर पद का मेल होता है।

Hope it's help u Plz mark as brainliest ❤️

Similar questions