निम्नलिखित को p- प्रकार या n- प्रकार के अर्धचालकों में वर्गीकृत कीजिए -
(i) In से डोपित Ge (ii) B से डोपित Si
Answers
hey I am class 9th and you?????????????????!
(i) In से डोपित Ge तक p-प्रकार के अर्द्धचालक होंगे...
(ii) B से डोपित Si तक n-प्रकार के अर्द्धचालक होंगे...
Explanation:
n-प्रकार के अर्द्धचालक — सिलिकॉन तथा जर्मेनियम आवर्त सारणी में वर्ग 14 से संबंधित होते हैं और दोनों में चार संयोजक इलेक्ट्रॉन होते हैं। क्रिस्टलों में इनका हर प्रमाणु अपने निकटवर्ती परमाणुओं के साथ चार सह संयोजक बंध बनाता है। जब वर्ग 15 के तत्व जैसे ही या संयोजक जैसे P या As जिनमें पाँच संयोजक इलेक्ट्रॉन होते हैं, को अप मिश्रित किया जाता है तो यह सिलीकॉन अथवा जर्मेनियम के क्रिस्टल में कुछ जालक स्थलों में आ जाते हैं या P या As के पांच में से चार स्थानों का उपयोग चार सन्निकट सिलिकॉन परमाणुओं के साथ चार सह संयोजक बंध बनाने के लिए होता है। पांचवा अतिरिक्त इलेक्ट्रॉन विस्थानित हो जाता है और यह विस्थानित इलेक्ट्रॉन अपमिश्रित सिलिकॉन या जर्मेनियम की चालकता में बढ़ोतरी कर देता है। यहां चालकता में बढ़ोतरी ऋणावेशित इलेक्ट्रॉन की वजह से होती है इसलिए इलेक्ट्रॉन-धनी से अपमिश्रित इलेक्ट्रॉन को n-प्रकार का अर्द्धचालक कहा जाता है।
p-प्रकार के अर्द्धचालक — सिलिकॉन अथवा जर्मेनियम को वर्ग 13 की तत्वों जैसे B, Al या Ga के साथ अपमिश्रित किया जा सकता है, इनमें केवल 3 संयोजक लक्षण होते हैं। जहां चौथा इलेक्ट्रॉन नहीं होता है, उस स्थान को इलेक्ट्रॉन रिक्ति या इलेक्ट्रॉन छिद्र कहा जाता है। सन्निकट परमाणु से कोई भी इलेक्ट्रॉन आकर इलेक्ट्रान छिद्र को भर सकता है परंतु यदि ऐसा होता है तो वह इलेक्ट्रॉन अपने मूल स्थान पर एक इलेक्ट्रॉन छोड़ जाता है और ऐसा लगता है कि इलेक्ट्रॉन छिद्र इलेक्ट्रान द्वारा भरा गया है, वो उसके विपरीत दिशा में चल रहा है। विद्युत क्षेत्र के प्रभाव में इलेक्ट्रॉन छिद्रों से धन आवेशित प्लेट की ओर चलने लगते हैं और ऐसा लगता है जैसे इलेक्ट्रॉन धन आवेशित है और ऋण आवेशित प्लेट की ओर चल रहा है इस तरह के चालकों को p-प्रकार के अर्द्धचालक कहते हैं
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...
नानस्टॉइकियोमीट्री क्यूप्रस ऑक्साइड, प्रयोगशाला में बनाया जा सकता है। इसमें कॉपर तथा ऑक्सीजन का अनुपात 2:1 से कुछ कम है। क्या आप इस तथ्य की व्याख्या कर सकते हैं कि यह पदार्थ p- प्रकार का अर्धचालक है?
https://brainly.in/question/15470342
फेरिक ऑक्साइड, ऑक्साइड आयन के षट्कोणीय निविड़ संकुलन में क्रिस्टलीकृत होता है जिसकी तीन अष्टफलकीय रिक्तियों में से दो पर फेरिक आयन होते हैं। फेरिक ऑक्साइड का सूत्र ज्ञात कीजिए।
https://brainly.in/question/14472232