Chemistry, asked by Pradeep2375, 10 months ago

विश्लेषण द्वारा ज्ञात हुआ कि निकैल ऑक्साइड का सूत्र Ni_0.98O_1.00 है। निकैल आयनों का कितना अंश Ni^{2+} और Ni^{3+} के रूप में विद्यमान है?

Answers

Answered by anandjisingh78576
0

Answer:

According to me the answer of this question is

Answered by shishir303
0

Ni₀.98O₁.00 एक नॉन-स्टाइकियोमिटी यौगिक है,

Ni आयन और ऑक्साइ़ड का संघना 98:100 है,

मान लेते हैं, Ni में x Ni²⁺ आयन और (98–x)Ni³⁺ आयन हैं।

इसलिये Ni²⁺ आयन और Ni³⁺ आयन का धनावेश ऑक्साइड के ऋणावेश का बराबर होगा।

इसलिये...

x × 2 + (98 – x)3 = 100 × 2

2 + 294 - 3x = 100 × 2

इस तरह 98 Ni आयनों में 94 Ni²⁺ आयन और 4 Ni³⁺ आयन होंगे।

इसलिये Ni²⁺ आयनों का प्रतिशत 96%

तथा Ni³⁺ आयनों का प्रतिशत 4% होगा।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

यदि अष्टफलकीय रिक्ति की त्रिज्या r हो तथा निविड संकुलन में परमाणुओं की क्रिया R हो तो r एवं R में संबंध स्थापित कीजिए।  

https://brainly.in/question/15470136

कॉपर fcc जालक रूप में क्रिस्टलीकृत होता है जिसके कोर की लंबाई  cm है। यह दर्शाइए कि गणना किए गए घनत्व के मान तथा मापे गए घनत्व   में समानता है।

https://brainly.in/question/15470338

Similar questions