निम्नलिखित को पृथक् करने के लिए आप किन विधियों को अपनाएँगे? (a) सोडियम क्लोराइड को जल के विलयन से पृथक् करने में। (b) अमोनियम क्लोराइड को सोडियम क्लोराइड तथा अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण से पृथक् करने में। (c) धातु के छोटे टुकड़े को कार के इंजन आयल से पृथक् करने में। (d) दही से मक्खन निकालने के लिए।(e) जल से तेल निकालने के लिए। (f) चाय से चाय की पत्तियों को पृथक् करने में। (g) बालू से लोहे की पिनों को पृथक् करने में। (h) भूसे से गेहूँ के दानों को पृथक् करने में। (i) पानी में तैरते हुए महीन मिट्टी के कण को पानी से अलग करने के लिए।(j) पुष्प की पंखुड़ियों के निचोड़ से विभिन्न रंजकों को पृथक् करने में।
Answers
उत्तर :
(a) सोडियम क्लोराइड को जल के विलयन से पृथक् करने में : वाष्पन विधि या आसवन विधि से।
(b) अमोनियम क्लोराइड को सोडियम क्लोराइड तथा अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण से पृथक् करने में : उर्ध्वपातन विधि
(c) धातु के छोटे टुकड़े को कार के इंजन आयल से पृथक् करने में : फिल्टरीकरण विधि
(d) दही से मक्खन निकालने के लिए : अपकेंद्रीकरण विधि
(e) जल से तेल निकालने के लिए : पृथक्करण विधि (पृथककारी कीप विधि)
(f) चाय से चाय की पत्तियों को पृथक् करने में : फिल्टरीकरण विधि
/ छानन विधि
(g) बालू से लोहे की पिनों को पृथक् करने में : चुंबकीय पृथक्करण विधि।
(h) भूसे से गेहूँ के दानों को पृथक् करने में : फटकन विधि(winnowing)
(i) पानी में तैरते हुए महीन मिट्टी के कण को पानी से अलग करने के लिए : फिल्टरीकरण विधि/अपकेंद्रीकरण विधि
(j) पुष्प की पंखुड़ियों के निचोड़ से विभिन्न रंजकों को पृथक् करने में : क्रोमेटोग्राफी विधि
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
पृथक् करने की विधि
Explanation:
(a) सोडियम क्लोराइड को जल के विलयन से पृथक् करने में :
उत्तर: वाष्पन विधि या आसवन विधि से।
b) अमोनियम क्लोराइड को सोडियम क्लोराइड तथा अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण से पृथक् करने में :
उत्तर: उर्ध्वपातन विधि
(c) धातु के छोटे टुकड़े को कार के इंजन आयल से पृथक् करने में :
उत्तर: फिल्टरीकरण विधि
(d) दही से मक्खन निकालने के लिए :
उत्तर: केन्द्रापसारण विधि
(e) जल से तेल निकालने के लिए :
उत्तर: पृथक्करण विधि
(f) चाय से चाय की पत्तियों को पृथक् करने में :
उत्तर: फिल्टरीकरण विधि / छानन विधि
(g) बालू से लोहे की पिनों को पृथक् करने में :
उत्तर: चुंबकीय पृथक्करण विधि।
(h) भूसे से गेहूँ के दानों को पृथक् करने में :
उत्तर: फटकन विधि
(i) पानी में तैरते हुए महीन मिट्टी के कण को पानी से अलग करने के लिए :
उत्तर: फिल्टरीकरण विधि/अपकेंद्रीकरण विधि
(j) पुष्प की पंखुड़ियों के निचोड़ से विभिन्न रंजकों को पृथक् करने में :
उत्तर: क्रोमेटोग्राफी विधि
Learn more: सोडियम क्लोराइड
brainly.in/question/29440173