Hindi, asked by indusati32, 9 months ago

निम्नलिखित के पर्यायवाची शब्द लिखें -
दूषित,श्रमिक,पेशा,अकस्मात,अनुमति,अवसर,परिवर्तन,सम्मान

Answers

Answered by KrystaCort
5

दूषित, अशुद्ध, अपवित्र, गंदा, मलिन, गलत।

श्रमिक - मज़दूर, कर्मचारी ।

पेशा - नौकरी, धंधा ।

अकस्मात - अकाल, अचानक।

अनुमति - आज्ञा, इजाजत, मंजूरी, स्वीकृति।

अवसर - मौका, संयोग ।

परिवर्तन - तबादला, बदलाव।

सम्मान - इज्जत, आदर ।

Explanation:

  • हिंदी भाषा में पर्यायवाची शब्द शब्द होते हैं जिनका अर्थ लगभग एक जैसा होता है।
  • इन शब्दों का उपयोग अलग-अलग वाक्य में वाक्य की जरूरत के अनुसार किया जाता है।
  • पर्यायवाची शब्दों का हिंदी भाषा और व्याकरण में बहुत अधिक महत्व है।
  • इनके माध्यम से हमें कई सारे शब्दों का ज्ञान प्राप्त होता है।

और अधिक जानें :और अधिक जानें :

विलोम शब्द

brainly.in/question/12813839

brainly.in/question/10323648

Similar questions