निम्नलिखित क्रियाओं में से रासायनिक परिवर्तन को छांट कर लिखिए ?प्रकाश संश्लेषण क्रिया ,जेल का उबालना ,कागज का पटना ,दूध से दही बनना
Answers
प्रश्न में दिये गये परिवर्तनों में से निम्नलिखित परिवर्तन रसायनिक परिवर्तन हैं...
प्रकाश संश्लेषण क्रिया
दूध से दही बनना
रसायनिक परिवर्तन की परिभाषा के अनुसार में पदार्थ में होने वाले परिवर्तन जिसमें पदार्थ अपनी मूल अवस्था से एक नये पदार्थ में बदल जाता है अर्थात पदार्थ का रासायनिक संगठन पूरी तरह परिवर्तित हो जाता है और पदार्थ नई अवस्था को प्राप्त कर लेता है, रसायनिक परिवर्तन कहलाता है।
रसायनिक परिवर्तन स्थायी और अनुत्क्रमणीय परिवर्तन होता है। इसका तात्पर्य यह है कि यदि एक बार रसायनिक परिवर्तन हो जाए तो पदार्थ अपनी पूर्व अवस्था में नहीं आ पाता।
यहां पर प्रकाश संश्लेषण की क्रिया एक रसायनिक परिवर्तन है, क्योंकि प्रकाश संश्लेषण में कार्बन डाइऑक्साइड गैस जल के साथ मिलकर एक खाद्य पदार्थ का निर्माण करती है। इस तरह एक नया पदार्थ बनता है और रसायनिक संगठन पूरी तरह बदल जाता है। इसलिए प्रकाश संश्लेषण एक रसायनिक परिवर्तन हुआ।
दूध का फटना भी एक रासायनिक परिवर्तन है, क्योंकि दूध से दही बनने पदार्थ का रासायनिक संगठन पूरी तरह बदल जाता है और दूध से दही बनने के पश्चात दही से पुनः दूध नहीं बनाया जा सकता। अर्थात पदार्थ अपनी पूर्व अवस्था को प्राप्त नहीं कर सकता। इसलिए यह भी एक रसायनिक परिवर्तन है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
मोमबती का जलना केसा उदाहरण है?
https://brainly.in/question/3837253
═══════════════════════════════════════════
निम्नलिखित में से कौन सा रासायनिक परिवर्तन है –
(अ) कोयले को पीस कर पाउडर बनाना
(ब) कागज़ के बड़े टुकड़े को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटना
(स) कागज का जलना (द) काँच की बोतल का टूटना।
https://brainly.in/question/13155636
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○