Social Sciences, asked by sonalssingh1685, 1 year ago

निम्नलिखित की संक्षिप्त व्याख्या कीजिए :भारत में पहला क्रिकेट क्लब पारसियों ने खोला। महात्मा गांधी पेंटांग्युलर टूर्नामेंट के आलोचक थे।आईसीसी का नाम बदल कर इम्पीरियल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस के स्थान पर इंटरनैशनल ( अंतर्राष्ट्रीय) क्रिकेट कॉन्फ्रेंस कर दिया गया।आईसीसी मुख्यालय लंदन की जगह दुबई में स्थानांतरित कर दिया गया।

Answers

Answered by nikitasingh79
2

उत्तर :  

भारत में पहला क्रिकेट क्लब पारसियों ने खोला :  

पारसी समुदाय ने भारत में क्रिकेट का पहला क्लब बनाया । इसका कारण यह था कि वे अपनी व्यापारिक रुचि के कारण ब्रिटेन के संपर्क में थे। इसके अतिरिक्त पारसी समुदाय पहला समुदाय था जिसका पश्चिमीकरण हुआ। वे भी क्रिकेट के शौकीन थे। अतः उन्होंने 1848 में मुंबई में ओरिएंटल क्रिकेट क्लब की स्थापना की।  यह भारत में पारसियों द्वारा स्थापित किया गया पहला क्रिकेट क्लब था।

महात्मा गांधी पेंटांग्युलर टूर्नामेंट के आलोचक थे :  

पेंटांग्युलर टूर्नामेंट (पंचकोणीय खेल) प्रतियोगिता पहले चतुष्कोणू खेल प्रतियोगिता थी। इसमें यूरोपीय, पारसी, हिंदू तथा मुस्लिम टीमें में शामिल थी । बाद में इस खेल प्रतियोगिता में भारतीय ईसाइयों की टीम को भी शामिल कर लिया गया। इस प्रकार यह  पंचकोणीय खेल प्रतियोगिता बन गई । यह खेल प्रतियोगिता धर्म पर आधारित थी।  

उस समय महात्मा गांधी भारत को स्वाधीन करवाने के लिए सभी धर्मों को साथ लेकर चल रहे थे। अतः उन्हें यह खेल प्रतियोगिता देश की स्वतंत्रता के मार्ग में बाधक लगी। इससे देश का धर्म के नाम पर विभाजन हो सकता था। इसलिए महात्मा गांधी ने इसका विरोध किया।

आईसीसी का नाम बदल कर इम्पीरियल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस के स्थान पर इंटरनैशनल ( अंतर्राष्ट्रीय) क्रिकेट कॉन्फ्रेंस कर दिया गया :  

आई.सी.सी का पूरा नाम इम्पीरियल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस था । इस संस्था पर इसके संस्थापक सदस्यों इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया का प्रभाव था । उनके पास क्रिकेट की सभी गतिविधियों पर वीटो का अधिकार था । इन दोनों देशों का प्रभुत्व कम करने के लिए 1989 में इसका नाम बदलकर इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्फ्रेंस रख दिया गया। तब से लेकर यह दोनों देशों आई.सी.सी के सामान्य सदस्य ही बनकर रह गए हैं।

आईसीसी मुख्यालय लंदन की जगह दुबई में स्थानांतरित कर दिया गया :  

वैश्वीकरण होने तथा ब्रिटिश उपनिवेशों के स्वतंत्र होने के बाद क्रिकेट का शक्ति केंद्र दक्षिण एशिया बन गया। इसी कारण आई.सी.सी के मुख्यालय को लंदन से दुबई ले जाया गया । जो क्रिकेट में दक्षिण एशिया के महत्व का प्रतीक है।

आशा है कि यह  उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  

तकनीक के क्षेत्र में आए बदलावों, खासतौर से टेलीविज़न तकनीक में आए परिवर्तनों से समकालीन क्रिकेट के विकास पर क्या प्रभाव पड़ा है?

https://brainly.in/question/9695973

भारत और वेस्ट इंडीज़ में ही क्रिकेट क्यों इतना लोकप्रिय हुआ? क्या आप बता सकते हैं कि यह खेल

दक्षिणी अमेरिका में इतना लोकप्रिय क्यों नहीं हुआ?

https://brainly.in/question/9695579

Similar questions