Science, asked by maahira17, 11 months ago

निम्नलिखित क्षेत्रों की जलवायु का प्रकार बताइए:

(क) जम्मू एवं कश्मीर ____________

(ख) केरल _____________

(ग) राजस्थान ______________

(घ) उत्तर-पूर्व भारत _______________

Answers

Answered by nikitasingh79
10

Answer:

निम्नलिखित क्षेत्रों की जलवायु का प्रकार :  

(क) जम्मू एवं कश्मीर → मध्यम गर्म और मध्यम आर्द्र  

(ख) केरल → गर्म और आर्द्र  

(ग) राजस्थान → गर्म और शुष्क

(घ) उत्तर-पूर्व भारत → आर्द्र  

जलवायु : किसी जगह के मौसम की दीर्घ अवधि, जैसे 25 सालों में एकत्रित आंकड़ों के आधार पर बना मौसम का पैटर्न , उस जगह की जलवायु कहलाता है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (मौसम, जलवायु तथा जलवायु के अनुरूप जंतुओं द्वारा अनुकूलता) के सभी प्रश्न उत्तर :

https://brainly.in/question/13208671#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:

(i) दीर्घ अवधि के मोसम का औसत -------कहलाता हे।

(ii) किसी स्थान पर बहुत कम वर्षा होती है और उस स्थान का तापमान वर्ष भर उच्च रहता है, उस स्थान की जलवायु _____________और ______________होगी।

(iii) चरम जलवायवी परिस्थितियों वाले पृथ्वी के दो क्षेत्र_______________और

________________ हैं।  

https://brainly.in/question/13216080#

 

दिन में किस समय ताप के अधिकतम और न्यूनतम होने की संभावना होती हैं।

https://brainly.in/question/13215914#

Answered by Anonymous
9

 \bf \huge{ \red{प्रश्न}:-}

निम्नलिखित क्षेत्रों की जलवायु का प्रकार बताइए:

(क) जम्मू एवं कश्मीर ____________

(ख) केरल _____________

(ग) राजस्थान ______________

(घ) उत्तर-पूर्व भारत _______________

 \bf \huge {\red{उत्तर}:}

(क) जम्मू एवं कश्मीर मध्यम गर्म और आद्रा

(ख) केरल गर्म और आद्रा

(ग) राजस्थान गर्म और शुष्क

(घ) उत्तर-पूर्व भारत आद्रा

Similar questions