निम्नलिखित को तत्व, यौगिक तथा मिश्रण में वर्गीकृत करें:(a) सोडियम (b) मिट्टी (c) चीनी का घोल (d) चाँदी (e) कैल्सियम कार्बोनेट (f) टिन (g) सिलिकन(h) कोयला (i) वायु(j) साबुन (k) मीथेन (l) कार्बन डाइऑक्साइड (m) रक्त
Answers
Answered by
151
उत्तर :
हम इस प्रकार से तत्व यौगिक तथा मिश्रण को वर्गीकृत कर सकते हैं :
तत्त्व :
सोडियम , चांदी, टिन, सिलिकॉन
यौगिक :
कैल्शियम कार्बोनेट , मिथेन , कार्बन डाइऑक्साइड
मिश्रण :
मिट्टी , चीनी का घोल , कोयला , वायु , साबुन , रक्त।
तत्त्व एक ही प्रकार के परमाणु से बने होते हैं ।
यौगिक दो या दो से अधिक तत्वों से मिलकर बने होते हैं इनमें तत्वों का अनुपात स्थिर होता है जबकि मिश्रण में तत्वों का अनुपात स्थिर नहीं होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
26
Answer:
a) सोडियम (b) मिट्टी (c) चीनी का घोल (d) चाँदी (e) कैल्सियम कार्बोनेट (f) टिन (g) सिलिकन(h) कोयला (i) वायु(j) साबुन (k) मीथेन (l) कार्बन डाइऑक्साइड (m) रक्त
Similar questions