निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए -
कुछ भी बन, बस कायर मत बन
ठोकर मार, पटक मत माथा
तेरी राह रोकते वाहन
कुछ भी बन, बस कायर मत बन
ले-देकर जीना, क्या जीना ?
कब तक गम के आँसू पीना ?
मानवता ने तुझको सींचा
बहा युगों तक खून-पसीना ।
कुछ न करेगा ? किया करेगा -
रे मनुष्य - बस कातर क्रदन ?
अर्पण कर सर्वस्व मनुज को,
कर न दुष्ट की आत्म - समर्पण
कुछ भी बन, बस कायर मत बन ।
(1) कवि क्या करने की प्रेरणा दे रहा है ?
(क) गम के आँसू पीने की
(ख) आत्म-समर्पण की
(ग) रूकावटों को ठोकर मारने की
(घ) कायर न बनने की
(2) कवि के अनुसार किस प्रकार का जीवन व्यर्थ है ?
(क) कुछ भी बनकर जीना
(ख) समझौता वादी
(ग) खून पसीना बहाकर
(घ) मनुष्य को स्र्वस्व उर्पित करके
(3) 'कायर' से तात्पर्य है -
(क) डरपोक
(ख) समझौता वादी
(ग) कातर
(4) 'पाहन' शब्द का पर्यायवाची है -
(क) मेहमान
(ख) पैर
(ग) पत्थर
(घ) पर्वत
(5) 'कुछ भी बन, बस कायर मत बन' । कवि ने क्यों कहा है ?
(क) कुछ भी बनना मुश्किल है
(ख) कुछ भी बनना बहुत आसान है
(ग) कायर मनुष्य अच्छा नहीं होता
(घ) कायर मनुष्य का जीवन व्यर्थ है
Answers
Answered by
31
1. 4th option
2. 2nd option
3.1st option
4.1st option
5.4th option
brainliest plz plz
2. 2nd option
3.1st option
4.1st option
5.4th option
brainliest plz plz
Answered by
33
(4) 'पाहन' शब्द का पर्यायवाची है -(1) कवि क्या करने की प्रेरणा दे रहा है ?
उत्तर : (घ) कायर न बनने की
(2) कवि के अनुसार किस प्रकार का जीवन व्यर्थ है ?
उत्तर : (ख) समझौता वादी
(3) 'कायर' से तात्पर्य है -
उत्तर :(क) डरपोक
(4) 'पाहन' शब्द का पर्यायवाची है -
उत्तर :(क) मेहमान
(5) 'कुछ भी बन, बस कायर मत बन' । कवि ने क्यों कहा है ?
उत्तर : (घ) कायर मनुष्य का जीवन व्यर्थ है
उत्तर : (घ) कायर न बनने की
(2) कवि के अनुसार किस प्रकार का जीवन व्यर्थ है ?
उत्तर : (ख) समझौता वादी
(3) 'कायर' से तात्पर्य है -
उत्तर :(क) डरपोक
(4) 'पाहन' शब्द का पर्यायवाची है -
उत्तर :(क) मेहमान
(5) 'कुछ भी बन, बस कायर मत बन' । कवि ने क्यों कहा है ?
उत्तर : (घ) कायर मनुष्य का जीवन व्यर्थ है
Similar questions
Science,
8 months ago
Science,
8 months ago
Math,
8 months ago
CBSE BOARD X,
1 year ago
CBSE BOARD X,
1 year ago
India Languages,
1 year ago