निम्नलिखित काव्याशों को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उतर दए ।
उठ किसान ओ, उठ किसान को,
इधर देख तो, उधर देख तो
बादल घिर आए हैं।
नाच रहे हैं उमड़-घुमड़ कर
तेरे हरे-भरे सावन के
काले बाल तनिक देख तो
साथी ये आए हैं।
तेरे प्राणों में भरने को
आसमान भर गया देख तो
नये राग लाए हैं।
(क) कवि ने किसे संबोधित किया है?
कवि ने किसान को संबोधेित किया हैं।
(ख) वह उसे क्या बताना चाहता है?
वह उसे पट बताना चाहते हैं कि रुसँ हरे-भरे खेतों के सा बादल
(ग) बादलों की क्या विशेषता बताई गई है?
घिर गए हैं।
(घ) किसान के जीवन में क्या परिवर्तन आएगा?
Answers
Answered by
0
Answer:
किसान के खेत अब हरे भरे हो उठेगे तथा उसका जीवन खुशियो से भर उठेगा ।
Similar questions