Hindi, asked by Technology9789, 10 months ago

निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लगभग 30-40 शब्दों में लिखिए .
सोचिए
बताइए
आपको अपाहिज होकर कैसा लगता है
कैसा
यानी कैसा लगता है
(हम खुद इशारे से बताएंगे कि क्या ऐसा?)
सोचिए बताइए
थोड़ी कोशिश करिए
(यह अवसर खो देंगे?)
आप जानते हैं कि कार्यक्रम रोचक बनाने के वास्ते
हम पूछ-पूछकर उसको रुला देंगे
इंतज़ार करते हैं आप भी उसके साथ रो पड़ने का करते हैं?

I) ये पंक्तियाँ किस कविता से ली गई हैं और इसके कवि कौन हैं?
ii) संवाददाता अपाहिज से कौन-कौन-से प्रश्न पूछेगा ?
iii) कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए संवाददाता क्या कार्य करता है?

Answers

Answered by AadilAhluwalia
7

I) यह पंक्तीया 'कैमरे में बन्द अपहिज' इस कविता से ले गायी है। इस कविता के कवी रघुवीर सहाय है। इस कविता में सवादाता एक अपहिज आदमी से बात करता है और संवाद किस प्रकार से होता है यह कविता मे स्पष्ट किया गया है।

II) संवाददाता अपहिज व्यक्ती से आगे दिये गये प्रश्न पुछेगा-

आपको अपहिज होकर कैसा लाग राहा है?

क्या आप यह बताने का अवसर खो देंगे?

III) कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये संवाददाता उस अपहिज व्यक्ती से प्रश्न पुछता ही रहेगा। वह तब तक सवाल पुछता रहेगा जब टक वो अपहिज व्यक्ती रो ना पडे।

Similar questions