निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
"घर में विधवा रही पतोहू,
लछमी थी, यद्यपि पति घातिन,
पकड़ मँगाया कोतवाल ने
डूब कुएँ में मरी एक दिन।
खैर, पैर की जूती, जोरू,
न सही एक, दूसरी आती,
आरा
पर जवान लडके की सुध कर
साँप लोटते, फटती छाती।
(क) किसान की बहू को 'लछमी थी, यद्यपि पति घातिन' क्यों कहा गया
है?
(ख)
इस कविता में मारी के प्रति व्यक्त विचारों पर टिप्पणी लिखिए-
(ग) काव्यांश में प्रयुक्त दोनो मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
Answers
Answered by
1
Answer:
किसान कि बहू को लछमी थी यद्यपि पति घातिन इसलिए कहा गया है क्योंकि कविता में किसान का पुत्र मर जाता है और पत्नी के पूर्व पति की मृत्यु अशुभ मानी जाती है और तात्कालिक विचारों के अनुसार इसका दोषी उसकी पत्नी को बताया जाता है।
ख, कविता में मारी के प्रति बुरे विचार व्यक्त किए गए हैं ।
उस के लिए समाज में कोई सम्मान नहीं है ,उसे पैर की जूती समझा जाता है और उसके पति के मर जाने के बाद उसका सारा दोष मारी पर ही मढ़ा जाता है। जब वह कुएं में कूदकर अपनी जान दे देती है फिर भी यह कहा जाता है कि एक गई तो दूसरी आ जाएगी और पति की मृत्यु को बड़ा मुद्दा बना दिया जाता है।
ग छाती फटना
सांप लोटना
वाक्य आप ही बना लीजिए।
Similar questions