Hindi, asked by tricky47, 1 year ago

निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
3
|
|
:............

1 का चढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिविवा-
बदल दो जमाना, धरा जगमगाओ,
पसीना बहा, धूल सोना बनाओ।
बदल दो जमाना, धरा जगमगाओ,
घृणा को घृणा से कठिन जीत पाना,
बहुत ही सरल है, उठे को गिराना,
बहुत ही सरल है, बने को मिटाना,
कठिन बैर को बैर से है दबाना,
सरल है नहीं किंतु, निर्माण करना।
कठिन है बहुत राह इस जिंदगी की,
अगर हो सके तो, इसे कर दिखाओ,
बनाओ उसे तुम सुकोमल बनाओ।
बदल दो जमाना, धरा जगमगाओ।

क) कवि क्या करने के लिए कह रहे हैं?
answer this ☝☝​

Answers

Answered by VShukla1
8

✍️✍️❤️

उत्तर:-

इस कविता के माध्यम से कवि हमे कहना चाहता है कि हमे इस प्रकार मेहनत करनी चाहिए कि हम समाज को बदल सके और अपनी धरती का नाम सम्पूर्ण जगत में रोशन करे । कवि कहता है कि बुरे को बुराई नही बल्कि प्रेम से जीत पाना ही सम्भव है हम आसानी किसी भी चीज को मिटा तो सकते है पर उसी को बनाना बहुत दुर्लभ कार्य हो जाता है

अंत मे कवि कहना चाहता है कि जीवन जितना आसान दिखता है उतना है नही जीवन कठिनाओ का संगम है यदि आप मे सामर्थ है तो उसे सरल बना दुखाओ क्यों कि जीवन भी एक प्रकार की चुनौती है

अगर इस चुनौती को आप हासिल कर लेते है तो आप इस धरा अर्थार्त भूमि को गौरवन्तित कर सकते है ।

Explanation:

✍️आशा करता हूँ मित्र उत्तर अच्छा लगेगा ❤️

Answered by devenandprasad
1

Explanation:

phela bya kya darsha tha

tha

Similar questions