Political Science, asked by PragyaTbia, 10 months ago

निम्नलिखित कथन के पक्ष या विपक्ष में एक लेख लिखें -- “ दूसरी दुनिया के विघटन के बाद भारत को अपनी विदेश - नीति बदलनी चाहिए और रूस जैसे परंपरागत मित्र की जगह संयुक्त राज्य अमेरिका से दोस्ती करने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए I”

Answers

Answered by TbiaSupreme
28

"इस कथन से पूरी तरह सहमत नहीं हुआ जा सकता है इसके प्रमुख कारण है ।

रूस हमेशा से ही भारत का सबसे अच्छा मित्र रहा है उसने हर मुद्दे पर भारत का हमेशा ही समर्थन किया है । कश्मीर जैसे मुद्दे पर भी रूस ने भारत का हमेशा साथ दिया है ।

भारत के आर्थिक विकास में भी रूस का बहुत योगदान रहा है । रूस ने रूपये को आधार मानकर भारत के साथ व्यापार किया है । रूस ने भारत को हमेशा यथासंभव सैन्य सहायता दी है ।

1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद भी रूस और सोवियत संघ अलग हुये बाकी देशों के साथ भारत के दोस्ताना संबंध कायम है ।

अमेरिका के विषय में यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि वह हमेशा भारत का ही साथ देगा । इसलिए अमेरिका पर पूर्ण रूप से विश्वास नहीं किया जा सकता ।

भारत को रूस साथ अपने दोस्ताना संबंध हमेशा कायम रखने चाहिए और रूस के प्रति अपनी पुरानी विदेशी नीति को बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है।"

Similar questions