निम्नलिखित कथनों के सामने सही के सामने ‘T’ तथा गलत के सामने ‘F’ लिखिए-(क) सजातीय आवेश एक दूसरे को आकर्षित करते हैं। (T/F)(ख) आवेशित काँच की छड॒ आवेशित प्लास्टिक स्ट्रा को आकर्षित करती है (T/F)(ग) तड़ित चालक किसी भवन की तडित से सुरक्षा नहीं कर सकता। (T/F)(घ) भूकम्प की भविष्यवाणी की जा सकती हैं। (T/F)
Answers
(क) सजातीय आवेश एक दूसरे को आकर्षित करते हैं। ▬ F
कारण — दो समान आवेश एक-दूसरे को आकर्षित नही करते बल्कि विपरीत आवेश एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं।
(ख) आवेशित काँच की छड़ आवेशित प्लास्टिक स्ट्रा को आकर्षित करती है ▬ T
कारण — जब काँच की छड़ को रेशम से रगड़ते हैं, तो उस पर धनावेश पैदा हो जाता है, जब आवेशित प्लास्टिक छड़ को पॉलिथिन से रगड़ते हैं तो उस पर ऋणावेश पैदा हो जाता है, इस कारण काँच की छड़ प्लास्टिक स्ट्रा को आकर्षित करती है।
(ग) तड़ित चालक किसी भवन की तड़ित से सुरक्षा नहीं कर सकता। ▬ F
कारण — तड़ित चालक एक ऐसी युक्ति है, जिससे तड़ित के प्रभाव से बचा जा सकता है, ये चालक तड़ित के आवेश भूमि में समाहित कर देता है।
(घ) भूकम्प की भविष्यवाणी की जा सकती हैं। ▬ F
कारण — अभी तक ऐसी कोई भी तकनीक विकसित नही हुई है जिसकी सहायता से भूकंप की एकदम सटीक भविष्यवाणी की जा सके।
Answer:
Answer :
(क) सजातीय आवेश एक दूसरे को आकर्षित करते हैं।
उत्तर : गलत (F)
(ख) आवेशित काँच की छड॒ आवेशित प्लास्टिक स्ट्रा को आकर्षित करती है ।
उत्तर : सही (T)
(ग) तड़ित चालक किसी भवन की तडित से सुरक्षा नहीं कर सकता।
उत्तर : गलत (F)
(घ) भूकम्प की भविष्यवाणी की जा सकती हैं।
उत्तर : गलत (F)