निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट कीजिए-
1. विकसित तथा विकासशील देशों में पर्यावरणीय समस्याएँ
2. भूमि तथा वायु प्रदूषण
3. पर्यावरणीय ह्रास तथा प्रदूषण
Answers
Answered by
0
विकसित तथा विकासशील देशों में पर्यावरणीय समस्याएँ ,भूमि तथा वायु प्रदूषण एवं पर्यावरणीय ह्रास तथा प्रदूषण में प्रमुख अंतर।
Explanation:
- विकसित देशों में पर्यावरणीय समस्यां मुख्य तौर पर अधिक वाहनों के कारण वायु का प्रदूषण , एयर कंडीशन से निकलने वाली गैसें और फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं है,जबकि विकाशील देशो में कूड़ा करकट , फैक्ट्रीज से निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थ और दुआ इत्यादि होतें हैं।
- भूमि प्रदूषण में हमारे द्वारा फेंकें गए कूड़ा करकट और फसलों में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स से भूमि प्रदुषण होता है , जबकि वाहनों व कारखानों से निकलने वाले धुंए एवं पेडों के कटने से वायु प्रदुषण हो जाता है।
- आधुनिकरण के कारण पेडों का कटना ,नदियों तालाबों का सूख जाना ग्लेशियरों का पिघलना ये सब पर्यावरणीय ह्रास के अंदर आते हैं जबकि हवा ,पानी , भूमि का विभिन्न कारणों से हानिकारक अवस्था में बदल जाना प्रदुषण के अंदर आते हैं।
पर्यावरण पर निबंध के लिए नीचे क्लिक करें।
https://brainly.in/question/4358028
Similar questions