Geography, asked by akarshit21, 10 months ago

निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट कीजिए-
1. विकसित तथा विकासशील देशों में पर्यावरणीय समस्याएँ
2. भूमि तथा वायु प्रदूषण
3. पर्यावरणीय ह्रास तथा प्रदूषण​

Answers

Answered by kaashifhaider
0

विकसित तथा विकासशील देशों में पर्यावरणीय समस्याएँ  ,भूमि तथा वायु प्रदूषण  एवं पर्यावरणीय ह्रास तथा प्रदूषण में प्रमुख अंतर।

Explanation:

  1. विकसित देशों में पर्यावरणीय समस्यां मुख्य तौर पर अधिक वाहनों के कारण वायु का प्रदूषण , एयर कंडीशन से निकलने वाली गैसें और फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं है,जबकि विकाशील देशो में कूड़ा करकट , फैक्ट्रीज से निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थ और दुआ इत्यादि होतें हैं।
  2. भूमि प्रदूषण में हमारे द्वारा फेंकें गए कूड़ा करकट और फसलों में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स से भूमि प्रदुषण होता है , जबकि वाहनों व कारखानों से निकलने वाले धुंए एवं पेडों के कटने से वायु प्रदुषण हो जाता है।
  3. आधुनिकरण के कारण पेडों का कटना ,नदियों तालाबों का सूख जाना ग्लेशियरों का पिघलना ये सब पर्यावरणीय ह्रास के अंदर आते हैं जबकि हवा ,पानी , भूमि का विभिन्न कारणों से हानिकारक अवस्था में बदल जाना प्रदुषण के अंदर आते हैं।  

पर्यावरण पर निबंध के लिए नीचे क्लिक  करें।

https://brainly.in/question/4358028

Similar questions