निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट करें -
(क) सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
(ख) सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर
(ग) फर्मवेयर और लाइववेयर (
घ) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(ङ) प्रमुख मैमोरी और गौण मैमोरी
Answers
Answer:
the right answer is option d
"निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट किया गया है-
(क) सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
• सिस्टम सॉफ्टवेर एक या अधिक प्रोग्रामो का सेट है जो कम्प्यूटरों के प्रचालन और नेटवर्किंग को नियंत्रित करने के लिए तैयार किया गया है। यह कंप्यूटर हार्डवेयर और एप्लीकेशन प्रोग्राम के बीच मध्यस्त का कार्य करता है।
• एप्लीकेशन सॉफ्टवेर एक या अधिक प्रोग्राम का सेट है जो बिशिष्ट कार्य जैसे – छात्र के दाखिला परीक्षा परिणाम की प्रोसेसिंग वेतन की गणना,वेतन रोल,सामान्य अकाउंटिंग, इन्वेंटरी नियंत्रण आदि करने के लिए तैयार किया गया है।
(ख) सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर
• सॉफ्टवेर प्रोग्राम किया जाने वाला यंत्र है। प्रोग्राम उन बिभिन्न चरणों की चरणबद्ध ब्याबास्था है जिनमे कोई कार्य होता है। जब इन चरणों को पूर्ब-निर्धारित कर लिया जाता है और एक यन्त्र में डाल दिया जाता है, तो हमने बास्तब में यंत्र को कार्य करने के लिये प्रोग्राम कर लिया है।
• जो स्थायी सॉफ्टवेर रीड ओनली मेमोरी(ROM) में प्रोग्राम किया हुआ रहता है उसे फर्मवेयर कहते है।
(ग) फर्मवेयर और लाइववेयर –
• कम्प्यूटर के ROM में पहले से प्रोग्राम की हुई स्थायी सॉफ्टवेर को फर्मवेयर बोलते है।
• जो ब्यक्ति कम्प्यूटर को ब्याबहार करता है, जो निर्जीब बस्तु या सॉफ्टवेर से काम करते उसे लाइववेयर कहते है।
घ) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
• कम्प्यूटर हार्डवेयर एक बाह्य डिवाइस है जो कम्प्यूटर मशीन के साथ ब्याबहार किया जाता है। जैसे की- मॉनिटर
• सॉफ्टवेर बस कुछ कोड का समष्टि है जो कम्प्यूटर के हार्डड्राइव में इनस्टॉल किया हुआ रहता है।
(ङ) प्रमुख मैमोरी और गौण मैमोरी-
• प्रमुख मैमोरी यह सीपीयू के भाग के रूप में मुख्य मेमोरी है। स्टोरेज क्षमता सामान्यतया एमबी अथबा जीबी में होता है।
• गौण मैमोरी सहायक मेमोरी है जो सीपीयू के नियंत्रण में कार्य करता है।
"